बसपा प्रमुख मायावती का बढ़ती महंगाई पर सवाल: अब आटा का दाम भी काफी महंगा हो गया; त्रस्त लोग कोसते हैं लेकिन उपाय की बजाय खामोश है सरकार

बसपा प्रमुख मायावती का बढ़ती महंगाई पर सवाल: अब आटा का दाम भी काफी महंगा हो गया; त्रस्त लोग कोसते हैं लेकिन उपाय की बजाय खामोश है सरकार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने कहा कि जनता बेरोजगारी और महंगाई की वजह से त्रस्त है। वह सरकार को कोसती रहती है, लेकिन सरकार ना कोई उपाय करती है। ज्यादातर मामलों में खामोश रहती है ऐसा क्यों?

अब आटा का दाम भी काफी महंगा हो गया

मायावती ने कहा कि मेहनतकश लोग हर दिन आटा दाल चावल और नमक तेल आज के महंगे दाम को लेकर परेशान है और सरकार को कोस रहे हैं। लेकिन अब आटा का दाम भी 1 साल में काफी महंगा होकर लगभग ₹37 प्रति किलो तक पहुंच गया है। बसपा प्रमुख ने कहा लोगों में बेचैनी हताशा व निराशा है। ऐसे में सरकार को अपनी निश्चिंता व लापरवाही आज को त्याग कर इसके समाधान में गंभीर उपाय करना चाहिए।

जनता की उन्नति में रोड़ा बने रहना अनुचित व दुःखद

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में यहां वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी बेरोजगारी महंगाई आज अब असली राजनीतिक एवं चुनावी चिंता नहीं रही। तब भी सभी सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोड़ा बने रहना अनुचित व दुःखद होगा।


 ynrs9t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *