नोएडा: गौतमबुद्ध नगर से होगा 1.80 लाख करोड़ का निवेश

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर से होगा 1.80 लाख करोड़ का निवेश

यूपी: साल 2023 के फरवरी में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गौतम बुद्ध नगर को 1 लाख 80 हजार करोड़ का निवेश हासिल करने का लक्ष्य मिला है। ये तीनों प्राधिकरण में 60-60 हजार करोड़ का है। तीनों प्राधिकरण नोएडा, यमुना और ग्रेटर नोएडा ने तैयारी शुरू कर दी है।

नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने अपने कॉमर्शियल और औद्योगिक विभाग से निवेश को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास के लिए निर्देशित किया है। इस सेरेमनी से सिर्फ गौतमबुद्ध नगर में ही अगले 5 सालों में 1 लाख 50 हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

निवेश को बढ़ाने के लिए तीन प्लान पर होगा काम

नोएडा में इंडस्ट्रियल सेक्टर को बूस्ट करने के लिए नए प्लान पर काम शुरू कर दिया गया है। OSD अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि ये प्लानिंग आगामी पांच साल के लिए है। इसमें निवेश करने वाली कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे। पहले वे कंपनियां जिनको नोएडा की विभिन्न योजनाओं में भूखंड आवंटन हो चुके है। इसमें औद्योगिक, कॉमर्शियल, इंस्टीट्यूशनल और ग्रुप हाउसिंग शामिल है।

इसके बाद उन कंपनियों के साथ एमओयू साइन होंगे जिन्होंने नोएडा में निवेश किया है और अब वे विस्तार कर रहे है। यानी इंडस्ट्री को बढ़ा रहे है। यानी फैक्ट्री में मशीनरी की संख्या बढ़ाने। जिससे रोजगार की संख्या और बढ़ेगी।

तीसरी वो कंपनियां जो प्राधिकरण की विभिन्न योजना में नहीं आ सकी। लेकिन निवेश करना चाहती है और उन्होंने हमे लिखित में नोएडा में निवेश करने का आश्वासन दिया है और वे नई योजनाओं का वेट कर रहे है। ऐसे कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे। इसी तरह ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण और यमुना विकास प्राधिकरण भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगी।

20 हजार करोड़ के एमओयू साइन होने की संभावना

उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह तक करीब 20 हजार करोड़ के आसपास एमओयू साइन किए जाएंगे। जिनके दस्तावेज तैयार किए जा रहे है। वहीं कई कंपनियों से बातचीत की जा रही है। यहां डिमांड बहुत ज्यादा है और जमीन कम है। सबसे ज्यादा निवेश नए औद्योगिक सेक्टरों में होगा। इसके लिए नए सेक्टर सेक्टर-155,156,157,159,145,151,158 विकसित किए जा रहे है।

तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रदेश में प्रथम स्थान पर था नोएडा

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 के प्रदेश के सभी शहरों से आए आकड़े औद्योगिक विकास विभाग की ओर से जारी किए गए थे । तुलनात्मक देखने पर जो आंकड़ा सामने आया उसमे नोएडा में 470 प्रतिशत निवेश बढ़ा है। इसके साथ अन्य शहरों की मुकाबले 311 प्रतिशत और ज्यादा जमीन का आवंटन किया गया। इसके साथ प्रदेश में पहली बार कई बड़ी कंपनियों ने नोएडा का ही चयन किया। अब चौथी ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी की तैयारी की जा रही है।

3 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 39 इंडस्ट्री ने लिया हिस्सा

जून में आयोजित की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 39 इंडस्ट्री ने हिस्सा लिया। इससे करीब 8 हजार 224 करोड़ रुपए का निवेश मिला है। इसमें 21 ऐसे आवंटी है। जो बड़े प्रतिष्ठान है।

आइडिया

मिक्स कॉमर्शियल यूज

इनेस्टमेंट 5500 करोड़

रोजगार 1000

सैमसंग

मैन्यूफेक्चरिंग और मोबाइल डिस्प्ले यूनिट

इवेस्टमेंट 4826 करोड़

रोजगार 2500

माइक्रोसाफ्ट

आई/ आईटीईएस

इवेस्टमेंट 1000 करोड़

रोजगार 3600

अडाणी

डेटा सेंटर

इवेस्टमेंट 4900 करोड़

रोजगार 2500

ग्राउंड ब्रेकिंग थ्री ये निवेश करने वाली कंपनियां

सैमसंग डिस्प्ले नोएडा, वन97 कम्युनिकेशन लि., मदरसन ग्रुप, कैंट आरओ सिस्टम लि., हल्दीराम स्नैक्स प्रा.लि.,आइकिओ सोल्यूशन प्रा लि., अडानी इंटरप्राइजेज, रोटो पंप्स लि., डिक्सन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्रा. लि. आदि कंपनियां शामिल है।


 u6adgk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *