New Delhi:श्रद्धा हत्याकांड में आफताब के मां-बाप का रोल आया सामने, हुआ ये बड़ा खुलासा

New Delhi:श्रद्धा हत्याकांड में आफताब के मां-बाप का रोल आया सामने, हुआ ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का परिवार दिल्ली में है. पुलिस ने इस हत्या से संबंधित सवाल किए और उनके बयान को दर्ज किया. परिवार के बारे में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर उनसे दोबारा पूछताछ की जा सकती है. इस हत्याकांड में आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. श्रद्धा ने 2020 में मुंबई में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और यह भी लिखा था कि उसका परिवार जानता है कि वह उसे मारना चाहता है.

28 नवंबर, साल 2020 में श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आफताब पर मारपीट करने, जान से मारने की कोशिश करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. श्रद्धा ने अपनी मौत से पहले ही आफताब द्वारा हत्या करके टुकड़े-टुकड़े करने की आशंका जताई थी. आरोप पत्र से पता चला है कि आफताब श्रद्धा को 6 महीनों से लगातार पीट रहा था.

बता दें कि 18 मई को आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी. दोनों के बीच बहस हुई और पूनावाला ने अपने हाथ से उसका मुंह बंद करने की कोशिश की. बाद में उसने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट डाला. हत्या के बाद आरोपी ने 300 लीटर का नया फ्रिज लिया, जिसमें श्रद्धा के कटे हुए अंगों को रखा हुआ था. आफताब रोज रात को दो बजे दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर इन टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा.

श्रद्धा को आफताब से प्यार था, वह उसके साथ हमेशा रहना चाहती थी, शादी करना चाहती थी, लेकिन दोनों के रिश्ते खराब होने लगे थे. पुलिस ने बताया कि उसने दुर्गंध को दबाने के लिए अगरबत्ती और रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल किया. हर रात करीब दो बजे आफताब एक बैग में कुछ टुकड़ों को लेकर जंगल जाता था और करीब दो घंटे बाद लौटता था. ऐसा उसने 20 दिनों तक किया


 ct2nom
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *