एक बार फिर खंज़र सूत्र लाया है खोद कर एक सटीक खबर जिसकी आस में टकटकी लगाए बैठे हैं आम और खास सब । खबर सम्बंधित है नगरपालिका के वार्ड आरक्षण से , हरदोई शहर के कुछ हॉट वार्डों के आरक्षण को सबसे पहले जारी कर रहा है khanzarsutra.com। कुछ की वाह और बहुतों की आह को सहारा देते हुए अगली खंज़र किश्त का इंतजार करिये और बने रहिये खंज़र सूत्र के साथ ।
खंज़र सूत्र जारी करता है हॉट वार्डों के आरक्षण का बहुप्रतीक्षित पन्ना , सबसे पहले , सबसे खंज़र



