China: हेनान प्रांत में फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 36 की मौत, 2 लापता

China: हेनान प्रांत में फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 36 की मौत, 2 लापता

बीजिंग: मध्य चीन के हेनान प्रांत के आन्यांग शहर में एक कारखाने में भीषण आग लगने से 36 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 2 अन्य लोग घायल हो गए और 2 की खोजबीन की जा रही है. आग सोमवार दोपहर करीब 4 बजे लगी थी. जैसे ही इस घटने की सूचना मिली वैसे ही दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया. करीब 200 से अधिक बचाव कर्मी और 60 अग्निशामन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि इसपर काबू पाने में कई घंटे लग गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह आग वेनफेंग जिले के कैक्सिंडा ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड या आन्यांग शहर के हाई-टेक जोन में लगी है.

इससे पहले सितंबर महीने में चीन के चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई थी.  बता दें कि 42 मंजिला इमारत में सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था. आग की लपटों ने सब कुछ जला कर राख कर दिया था. हालांकि इसमें किसी के मौत की खबरें सामने निकल कर नहीं आई थी.


 yuwc6x
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *