गाजियाबाद: आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। वे प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे। उनके आने से पहले गाजियाबाद में अपराध बेकाबू हो गया है। दो स्थानों पर महिला समेत तीन लोगों की हत्या हो गई है और चौथे युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे लाइन किनारे पड़ी मिली है। जिन पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने का जिम्मा मिला, वे सुबह से इन घटनास्थल पर भागदौड़ रहे हैं।
निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री की हत्या
नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को यहां पर एक राजमिस्त्री की लाश रजाई में लिपटी मिली। उसकी पहचान 36 वर्षीय बाबूराम के रूप में हुई है। पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। आशंका है कि पीट-पीटकर हत्या की गई है। बाबूराम भोजपुर इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने बाबूराम के साथ काम करने वाले कई मजदूरों को कस्टडी में लिया है और पूछताछ चल रही है। उन्हीं पर हत्या करने का शक जताया जा रहा है।
रेलवे लाइन किनारे पानी में मिली मजदूर की लाश
गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पास पानी में एक युवक की लाश पड़ी मिली है। शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मुनेश कुमार ने बताया कि यूपी-112 नंबर पर किसी राहगीर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकाला। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नवीन (उम्र 45 साल) निवासी देवदत्त कॉलोनी, कस्बा मुरादनगर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुरादनगर पुलिस जब उसके एड्रेस पर पहुंची तो वहां उसकी बुआ मौजूद मिली। बुआ ने बताया कि नवीन यहां नहीं रहता, बल्कि वो मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मनन धाम के पीछे रहता है। इसके बाद लोकल थाने की पुलिस उसके घर गई और सूचना दी। इंस्पेक्टर मुनेश कुमार को परिजनों ने बताया कि नवीन मजदूरी करता था। वो शराब पीने का आदी था। पुलिस और परिजनों को आशंका है कि वो अधिक नशे में पानी में गिर गया और फिर निकल नहीं पाया। इससे उसकी मौत हो गई।
घर में मिले बुजुर्ग दंपति के शव
ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की चर्च कॉलोनी में सोमवार रात 60 वर्षीय इब्राहिम खान और उनकी पत्नी हाजरा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इब्राहिम का नग्न शव कमरे में और हाजरा का शव आंगन में पड़ा मिला। एसएसपी समेत कई अफसरों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस मान रही है कि इस हत्याकांड में किसी नजदीकि व्यक्ति का हाथ हो सकता है।