लखनऊ: बदमाशों ने युवक को मारी गोलियां; रास्ते के विवाद में वारदात,सिर, गर्दन और सीने में लगी गोली

लखनऊ: बदमाशों ने युवक को मारी गोलियां; रास्ते के विवाद में वारदात,सिर, गर्दन और सीने में लगी गोली

लखनऊ: इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट रोड पर सोमवार देर रात स्कूटी सवार शाहिद को बदमाशों ने गोली मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसको गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। शाहिद को एक गोली सिर, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी है। पुलिस ने पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई है।

रास्ते के विवाद में मारी गोली, 2 पकड़े गए

व्यापारी शाहिद को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रास्ते के विवाद में गोली मारी गई है। DCP उत्तरी एसएम कासिम आब्दी का कहना है कि आरोपी अंकुर के घर के सामने शाहिद ने फर्नीचर का सामान रखता था। इससे उसके मकान के निर्माण में दिक्कत आ रही थी। पहले भी सामान रखने को लेकर विवाद हुआ था।

रास्तेभर के CCTV खंगाल रही पुलिस

प्रभारी निरीक्षक इंदिरा नगर छत्रपाल सिंह के मुताबिक, फर्नीचर दुकानदार शाहिद (35) गाजीपुर के जुगौली में परिवार के साथ रहता है। वह दुकान के साथ एक निजी यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग का भी काम करता है। सोमवार देर रात किसी काम से चांदन गांव गया था। जहां से वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस टीम बदमाशों और घटना से जुड़े तथ्यों की खोजबीन के लिए खुर्रम नगर से लेकर चांदन गांव के बीच में लगे सभी CCTV कैमरे को खंगाल रही है।

बदमाशों ने शाहिद के सिर समेत तीन जगह मारी गोली

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, बदमाशों ने शाहिद को तीन गोलियां मारी है। जिसमें शाहिद को एक गोली सिर, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी है। मौके पर शाहिद की स्कूटी मिली है। घटना को देखकर साफ है कि बदमाशों ने मारने के इरादे से ही उस पर गोलियां चलाई थी। इससे साफ है किसी ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है।


 js01zk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *