नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (20 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने धुंआधार शतक जड़ा. सूर्यकुमार के इस शतक के बाद रोहित शर्मा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जो उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है. इस मैच में भारत की 65 रनों की बड़ी जीत का आधार बनाते हुए सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल करियर का अपना दूसरा शतक जड़ दिया. सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान विस्फोटक अंदाज में नजर आए और 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बना डाले.
सूर्यकुमार यादव की इस पारी के दम पर भारत 20 ओवरों में 191/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचा. सूर्यकुमार की इस शानदार फॉर्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक 11 साल पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर रहे हैं. इस ट्वीट को फैन्स अब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और रोहित शर्मा की दूरदर्शिता के कायल हो रहे हैं.
दरअसल, दिसंबर 2011 में रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था- चेन्नई में अभी-अभी बीसीसीआई पुरस्कारों का काम पूरा हुआ कुछ रोमांचक क्रिकेटर आगे आ रहे है मुंबई से सूर्यकुमार यादव भविष्य में उन पर नजर रहेगी!
ऐसे में अब ट्विटर पर यूजर्स एक दशक पुरानी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं, जिसमें रोहित की तारीफ की जा रही है कि वह इतने सालों तक सूर्या का समर्थन करते रहे हैं. सूर्यकुमार यादव दुनिया में नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बन गए हैं.
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इंटरव्यू में कहा, जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो योजना स्पष्ट थी. 12वें-13वें ओवर में हमने गहराई से बल्लेबाजी करने के बारे में सोचा और लगभग 170-175 तक स्कोर को ले जाने की प्लानिंग की थी. उनके अपरंपरागत स्ट्रोकप्ले के पीछे के रहस्य के बारे में पूछे जाने पर 32 वर्षीय खिलाड़ी ने जवाब दिया, रहस्य इरादे के बारे में है और आपको खुद खेलने का आनंद लेने की आवश्यकता है. यह उस काम के बारे में भी है, जो आप अभ्यास सत्र में करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि जो हो रहा था उसके बारे में मैंने बहुत ज्यादा नहीं सोचा. बस मेरा गेमप्लान था और इसने अच्छा काम किया. यहां (बे ओवल) शानदार दर्शक हैं. सूर्यकुमार 2022 में टी20 इंटरनेशनल में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 30 पारियों में 47.95 के औसत और 188.37 के शानदार स्ट्राइक-रेट से 1151 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल अकेले दो शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में वह विराट कोहली के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.