नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का जलवा दुनियाभर में छाया है. बल्लेबाजी के बड़े बड़े रिकॉर्ड टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने नाम किए हैं. सोमवार 21 नवंबर को वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया. विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तमिलनाडु ने एन जगदीशन और साई सुदर्शन की विस्फोटक पारियों के दम पर लिस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ टीम ने 2 विकेट पर 506 रन का स्कोर खड़ा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की झोली में डाला.
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओपनिंग जोड़ी जगदीशन और सुदर्शन का धमाकेदार फॉर्म अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के खिलाफ भी जारी रहा. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 400 रन से उपर की साझेदारी कर डाली. जगदीशन ने 277 जबकि सुदर्शन ने 154 रन बनाए.
विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाया गया तमिलनाडु का स्कोर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. लिस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज था. इसी साल नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए इंग्लिश टीम ने 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे. तमिलनाडु की टीम ने 2 विकेट पर 506 रन बनाकर इसे तोड़ डाला. इंग्लैंड अब दूसरे स्थान पर खिसक गया है. इसके बाद सर्रे की टीम द्वारा 4 विकेट पर ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ 2007 में बनाया 496 रन का स्कोर है.
ओपनिंग जोड़ा का रिकॉर्ड
जगदीशन और सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 416 रन बना डाले. यह लिस्ट एक क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने दूसरे विकेट के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था.