नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में मंगलवार (22 नवंबर) को इंग्लैंड (AUS vs ENG) से भिड़ेगी. पैट कमिंस की अगुआई वाली मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली मेहमान इंग्लैंड की टीम साख बचाने के इरादे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर उतरेगी.
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाड़ी थके हुए नजर आए. उनपर विश्व कप की थकान साफ तौर पर दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मौके को भुनाने में सफल रही. मेजबान टीम की ओर से डेविड वॉर्नर (David Warner) ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मिचेल स्टार्क ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा.
इंग्लैंड की वनडे टीम: जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, फिल साल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, मोईन अली, सैम करेन, लियाम डाउसन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, ओली स्टोन और ल्यूक वुड.