नई दिल्ली: अगर आप एक बजट फ्रेंडली फोन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy M33 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस फोन को आप अमेजन से मात्र 1000 रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन फोन पर भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज, और बैंकिंग ऑफर दे रही है, जिससे आप इस फोन को 1,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस Galaxy M33 5G फोन की मूल कीमत 24,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M33 5G फोन में 6000mAh बैटरी मिलती है. फोन 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले और 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. चलिए अब आपको डिवाइल पर मिलने वाले ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं.
गैलेक्सी एम33 5जी पर एक्सचेंज ऑफर
अमेजन पर Samsung Galaxy M33 5G फोन 24 प्रतिशत की भारी छूट के साथ उपलब्ध है. इससे फोन की कीमत 18,999 रुपये रह जाती है. इसके अलावा अमेजन फोन पर 18,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. फोन को डिस्काउंट पर खरीदने के लिए आपको बस अमेजन की वेबसाइट या उसके मोबाइल एप्लिकेशन पर जाकर फोन सर्च करके ऑर्डर करना होगा.
फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर
इतना ही नहीं अमेजन सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर कई बैंक ऑफर भी दे रही है. फोन खरीदने वाले ग्राहक अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से मिनिमम 10,000 रुपये का ट्रांजैक्शन करते हैं, तो वे इंस्टेंट 2,000 रुपये का डिस्काउट पा सकते हैं. वहीं, एचडीएफसी कार्ड होल्डर मिनिमम 1,000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर आपको 250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है.
फोन के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी फोन में 5G नेटवर्क के लिए 12 बैंड सपोर्ट मिलता है. फोन में Exynos 1280 ऑक्टा कोर 2.4GHz 5nm प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग के इस डिवाइस में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है और यह Android v12.0, One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके अलावा, यह 50MP मुख्य कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ क्वाड कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है. फोन में 6000mAh की बैटरी भी मिलती है.