New Delhi: इंस्टाग्राम पर खास फीचर के जरिए भेजिए खुद से डिलीट होने वाले मैसेज, जानिए क्या है तरीका

New Delhi: इंस्टाग्राम पर खास फीचर के जरिए भेजिए खुद से डिलीट होने वाले मैसेज, जानिए क्या है तरीका

हम कई बार अपने दोस्तों या जानकारों को ऐसे मैसेज भेजते हैं जिसे हम उन्हें सेव नहीं करने देना चाहते. अगर कोई फोटो, वीडियो या मैसेज जिसे आप रिसीवर को एक बार से ज्यादा बार नहीं दिखाना चाहते तो आप इंस्टाग्राम के वैनिश मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैनिश मोड के साथ भेजे गए मैसेज एक बार देखने के बाद खुद ही डिलीट हो जाते हैं. भारत में ये फीचर 2020 में ही रोलआउट कर दिया गया था. आज हम आपको बताएंगे कि आप कितनी आसानी से इस फीचर का यूज कर सकते हैं.

सबसे पहले अपने फोन पर इस्ंटाग्राम ओपन करें. इसके बाद ऊपर फीड के बगल में मैसेंजर पर टैप करें. इसके बाद जिसको आप ये मैसेज भेजना चाहते हैं उसका चयन करें.

अब उस चैट में स्वाइप अप करें. आप जैसे ही स्क्रीन को थोड़ा सा ऊपर उठाएंगे आपको नीचे स्वाइप अप टू टर्न ऑन वैनिश मोड लिखा दिखेगा. अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको एक बार फिर स्वाइप अप करना होगा.

आपको जब भी कोई वैनिश मोड में मैसज करेगा इंस्टाग्राम आपको इस बात की भी सूचना देगा. वैनिश मोड में अगर आपके मैसेज को रिकॉर्ड करता है या स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

वैनिश मोड ऑन होने के बाद मैसेज को कॉपी, सेव या फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है. आप इस मोड में ग्रुप चैट में मैसेज नहीं भेज सकते हैं. ये मैसेज केवल इंडीविजुअल चैट पर ही जाएगा.

अगर आपने किसी अकाउंट के साथ पहले बात नहीं की है तो वैनिश मोड में वह आपको चैट रिक्वेस्ट नहीं भेज सकते हैं. आप मैसेंजर या फेसबुक अकाउंट के साथ इस मोड में बात नहीं कर सकते.


 47a5f8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *