जसवन्तनगर: अखिलेश यादव की पहली चुनावी जनसभा; चाचा शिवपाल के साथ मंच करेंगे साझा

जसवन्तनगर: अखिलेश यादव की पहली चुनावी जनसभा; चाचा शिवपाल के साथ मंच करेंगे साझा

इटावा में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए रविवार को शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवन्तनगर में जनसभा आयोजित हो रही। लंबे अरसे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव की विधानसभा में प्रचार--प्रसार के लिए आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यहां पहली बार किसी जनसभा में शामिल होने आ रहे हैं।

जसवंतनगर में महावीर सिंह विद्यालय में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनावी जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, तेज प्रताप सिंह और अभिषेक यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। यह जनसभा इसलिए भी अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि यह शिवपाल यादव का विधानसभा क्षेत्र है। यहां शिवपाल सिंह यादव की मजबूत पकड़ है। इस सीट से शिवपाल यादव 7 बार से विधायक हैं।

यही वो विधानसभा हैं जहां से नेताजी पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे। यहां पार्टी के लोग ज्यादा प्रचार-प्रसार के लिए नहीं पहुंचते थे, क्योंकि सब जानते हैं कि यहां शिवपाल यादव ही पर्याप्त हैं, जिस कारण अखिलेश यादव भी इस विधानसभा में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते थे। लेकिन सोमवार को पत्नी डिंपल यादव के लिए लंबे अरसे बाद अखिलेश चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *