अरावली के जंगलों में दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते समय सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरा युवक, मौत

अरावली के जंगलों में दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते समय सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरा युवक, मौत

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शराब पीने के लिए अरावली के जंगलों में जाना एक युवक को भारी पड़ गया. शराब पीने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके चलते वह 200 फुट नीचे खाई में जा गिरा और उसकी वहीं मौत हो गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में भिजवा दिया है.

जानकारी  के अनुसार, शराब पार्टी के दौरान युवक सेल्फी ले रहा था. इस दौरान वह नीचे 200 मीटर खाई में गिर गया.अरावली के जंगलों में क्रेन की मदद से डेड बॉडी निकाली गई. युवक की पहचान बल्लभगढ़ के आदर्श कलोनी के रहने वाले कमल के रूप में हुई, जो कि एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. शनिवार शाम को वह अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए यहां आया था.

पुलिस के मुताबिक, रात में अंधेरा होने के चलते और शराब पी होने की वजह से युवक का पैर फिसल गया, जिसके फुट मार्क्स भी मौके पर देखे गए हैं. फिसलने के चलते वह 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन खाई काफी गहरी होने की वजह से और रात का समय होने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया जा सका. रविवार दोपहर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कमल की बॉडी को रेस्क्यू किया. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. हालांकि, दुर्घटना होने के चलते बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस 174 की कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मौज मस्ती के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में न डालें, क्योकि आपक्व पीछे आपका परिवार है.


 6yxbmt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *