नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे सूर्यकुमार यादव (Suyakumar Yadav ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है. टीम इंडिया के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज IND vs NZ के दूसरे टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. भारत ने सूर्यकुमार यादव के 51 गेंदों पर खेली गई नाबाद 111 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर तो उन्हें दूसरे प्लेनेट का खिलाड़ी बताया जा रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सूर्यकुमार की तारीफ में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उनकी सेंचुरी वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, निश्चितरूप से SKY दूसरे ग्रह से आए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 50 से 100 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 17 गेंदों का सहारा लिया.
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस शानदार पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. एक अन्य यूजर ने सूर्यकुमार यादव के शतक वाले वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में 49 गेंदों पर नाबाद 101 रन. क्या खिलाड़ी है. SKY लव यू.
सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के एक साल में दो सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने यह कमाल साल 2018 में किया था. सूर्यकुमार ने टी20 में अपने 100 चौके भी पूरे कर लिए.