गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग ने 1 साल की मासूम बच्ची के चेहरे का मांस नोंच ले गए। इतना बेरहमी से काटा कि डॉक्टर टांके तक नहीं लग पाए। अब बच्ची की सर्जरी होगी। मासूम चाइल्ड PGI नोएडा में भर्ती है। दूसरी तरफ सोसाइटी के बाहर गई 11 साल की लड़की के पीछे 3 स्ट्रीट डॉग एक साथ दौड़ा लिया। एक डॉग ने लड़की के पैर में काट लिया।
पहली घटना-
मासूम बच्ची विजयनगर की रहने वाली थी। उसके पिता सतपाल ने बताया कि शनिवार शाम उनकी बेटी रिया घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग आए, तब तक एक कुत्ता उनकी बेटी को बुरी तरह नोंच चुका था। चेहरे पर काफी गहरे जख्म आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि चेहरे पर टांके नहीं लगाए जा सकते, इसलिए सर्जरी होगी।
दूसरी घटना-
बचने के बावजूद एक कुत्ते ने काटा
उधर, वैशाली इलाके की राम प्रस्थ सोसाइटी निवासी विभोर गुप्ता की 11 वर्षीय बेटी भव्या गुप्ता सोसाइटी के बाहर चली गई थीं। सोसाइटी गेट पर ही तीन स्ट्रीट डॉग उसके पीछे दौड़ पड़े। CCTV कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि वो तीन कुत्तों से बचकर भाग रही है। जब तक वो सोसाइटी के गेट के अंदर घुसी, तब तक एक कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड बाहर निकलकर आए। तब जाकर कुत्ते वहां से भागे। भव्या को निजी हॉस्पिटल में रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया है।
सोसाइटी में नियम लागू, बाहर कुछ नहीं
गाजियाबाद में नगर निगम ने सोसाइटी में स्ट्रीट और पालतू डॉग के लिए तो नियम बना दिए हैं। लेकिन, सोसाइटी के बाहर रहने वाले स्ट्रीट डॉग पर ये नियम लागू नहीं होते। गाजियाबाद में शनिवार को दोनों घटनाएं सोसाइटी के बाहर स्ट्रीट डॉग द्वारा की गईं। लोगों का कहना है कि नगर निगम स्ट्रीट डॉग को न तो पकड़ रहा, न ही उनकी नसबंदी करा रहा।