हरदोई जिले में डॉक्टर के कुर्सी ना देने पर थाने भिजवाने की धमकी देने वाली एसडीएम स्वाति शुक्ला इस बार फरियादी को थाने भिजवाने को लेकर चर्चा में हैं।दरअसल एक फरियादी तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में शिकायत लेकर आया था।आरोप है कि एसडीएम के पास वह अपनी शिकायत लेकर पहुंचा,इस दौरान एसडीएम ने शिकायती पत्र एआरओ को देकर मामले की जानकारी चाही।एआरओ ने गोपनीय बात करनी चाही जिसका उसने विरोध किया,जिसके बाद आक्रोशित एसडीएम ने उसे तत्काल बाहर निकालने का फरमान सुना दिया और पुलिस बुला ली।फिर क्या था मौके पर मौजूद गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।हालांकि गार्ड ने एसडीएम के नाराज होने के चलते शिकायतकर्ता को थाने भिजवाने की बात स्वीकार की लेकिन एसडीएम साहिबा ऐसी किसी भी बात से अनजान बन गई और उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से साफ इनकार कर दिया।
फ़रियादी को गार्ड के पीटने और पुलिस बुलाकर थाने भिजवाने का यह मामला हरदोई जिले की तहसील सदर का है।कोतवाली देहात थाना इलाके के आशा गांव के रहने वाले रामशरण गुप्ता आज शनिवार को सदर तहसील में आयोजित हो रहे संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर आए थे।रामशरण गुप्ता का आरोप है कि गांव के ही पूर्व कोटेदार पर गड़बड़ी के आरोप थे जिसका प्रकरण चल रहा है।वर्ष 2009 का प्रकरण और 2015 में इसमें गड़बड़ी की रिपोर्ट लगाई गई थी,जिसकी 29 नवंबर तारीख भी लगी हुई है।आरोप है कि इसी प्रकरण को लेकर वह अपनी फरियाद करने गए थे उन्होंने एसडीएम स्वाति शुक्ला को शिकायती पत्र दिया।एसडीएम ने एआरओ को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जानकारी चाही।इस दौरान एआरओ ने एसडीएम से गोपनीय बात करनी चाही जिसका उसने विरोध किया।जिसके बाद खफा एसडीएम ने उसे बाहर निकालने का फरमान सुना दिया और पुलिस बुला ली।पीड़ित के मुताबिक उसके साथ होमगार्ड ने मारपीट की और कोतवाली शहर पुलिस बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया जो उसे थाने ले आई।
गौरतलब है कि एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला का सुर्खियों से पुराना नाता रहा है। बीते दिनों मेडिकल कॉलेज में एक पीड़िता का बयान लेने पहुंची एसडीएम स्वाति शुक्ला ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ चंद्रकांत द्वारा उन्हें कुर्सी ना आफर करने से नाराज होकर खरी खोटी सुनाई थी और पुलिस से पकड़वा कर थाने भिजवाने की धमकी तक दे डाली थी।पहले डॉक्टर को धमकी देने के मामले में सुर्खियों में आई एसडीएम साहिबा अब फरियादी को पिटवाने और पुलिस से पकड़वा कर कोतवाली भिजवाने के मामले में सुर्खियां बटोर रही हैं।