Vivo Y76s t1 version स्मार्टफोन लॉन्च

Vivo Y76s t1 version स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली: Vivo Y76s (T1 Version) स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो गया है. यह मोबाइल फोन Vivo Y76s का नया वेरिएंट है, जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था. इसके लेटेस्ट वर्जन में दमदार प्रोसेसर और बैटरी दी गई है. यह फोन शानदार कैमरा सेटअप के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है. वीवो के इस नए फोन में 12GB RAM दी गई है. फिलहाल यह फोन चीन के बाजार में उपलब्ध है.

Vivo Y76s (T1 version) में 6.58 इंच का फुल HD+ LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. पिक्स्ल रेजलूशन2408×1080, रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है

वीवो का यह नया स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड FunTouch OS UI पर चलता है. फोन के राइट ऐज पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर बटन मिल रहा है

Vivo Y76s (T1 version)के बेक साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 44W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,100mAh की बैटरी दी है

यह स्मार्टफोन Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ मिल रहा है. इस हैंडसेट में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है.साथ ही इसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. फोन का साइज 163.84×75.00×7.79mm और वजन 175 ग्राम है

Vivo Y76s (t1 version) की कीमत 1899 Yuan (लगभग 21,746 रुपये) है. कंपनी ने फोन को Star Diamond White, Galaxy White और Starry Night Black कलर में लॉन्च किया है


 jbs6po
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *