पोको इंडिया ने आज घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी C सीरीज़ का नया स्मार्टफोन POCO C50 लॉन्च करने वाली है. पोको सी50 लो बजट मोबाइल फोन होगा जो इसी महीने यानी नवंबर में इंडिया में लॉन्च होगा.
नया पोको फोन, 2021 में भारत में लॉन्च हुए Poco C31 का अपग्रेड वेरियंट होगा. कंपनी के मुताबिक, आने वाले C-Series स्मार्टफोन में खासतौर पर कैमरा परफॉर्मेंस, मल्टीमीडिया और बैटरी लाइफ पर फोकस किया जाएगा. अभी तक फोन की पहली झलक सामने नहीं आई है, लेकिन पोको सी50 को स्लीक डिजाइन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
नए पोको डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ मिल सकता है. दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 6GB रैम के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि, फोन में केवल 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
अगर कैमरे की बात करें तो Poco C50 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा 2-2MP के बाकी कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है.
भारत में Poco C50 की कीमत 12,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. इस फोन के कई वेरियंट्स भारतीय मार्केट में उतारे जा सकते हैं.