19 पारी... 4 शतक... 6 फिफ्टी, स्टीव स्मिथ का धांसू प्रदर्शन, 14 हजार के आंकड़े पर पहुंचे

19 पारी... 4 शतक... 6 फिफ्टी, स्टीव स्मिथ का धांसू प्रदर्शन, 14 हजार के आंकड़े पर पहुंचे

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ Steve Smith इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. स्मिथ ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड AUS vs ENG के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज दूसरे वनडे मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. 33 वर्षीय दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ ने सिडनी वनडे में बेशक 6 रन से शतक चूक गए लेकिन इस दौरान वह सबसे तेज 14000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए

स्टीव स्मिथ ने 114 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के नौंवे बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ को आदिल रशीद की गेंद पर फिल साल्ट ने कैच किया. आउट होने से पहले स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन Marnus Labuschagne के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद मिचेल मार्श के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े.

स्मिथ उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 33 रन के कुल स्कोर पर ओपनर डेविड वॉर्नर David Warner का विकेट गंवा चुकी थी. वॉर्नर को 16 रन के निजी स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर लियान डॉसन ने कैच किया. इसके बाद स्मिथ ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए अपनी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मार्नस लाबुशेन 55 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए वहीं मिचेल मार्श ने 59 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली.

स्मिथ वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं

स्टीव स्मिथ ने एडिलेड ओवल में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे. पिछली चार वनडे पारियों में स्मिथ का स्कोर 61(94), 105(131), 80(78), 94(114) रहा है. पिछली 19 पारियों में स्मिथ के बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. वह वनडे फॉर्मेट में इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

आदिश रशीद ने झटके 3 विकेट

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 280 रन बनाए. एश्टन एगर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट निकाले जबकि क्रिस वोक्स और डेविड विली के खाते में दो दो विकेट गए.

Leave a Reply

Required fields are marked *