बॉक्स ऑफिस पर कांतारा के 50 दिन पूरे,फिल्म की कमाई 400 करोड़ के करीब, सिर्फ 18 करोड़ में बनी है फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर कांतारा के 50 दिन पूरे,फिल्म की कमाई 400 करोड़ के करीब, सिर्फ 18 करोड़ में बनी है फिल्म

कांतारा हर दिन के साथ एक नया रिकार्ड्स बना रही है। अब फिल्म के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। फिल्म ने हाल ही में थिएटर्स में 50 दिन पूरा कर लिया। 30 सितंबर को रिलीज इस फिल्म की कमाई भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने अब तक करीब 377 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है, हालांकि फिल्म का बजट सिर्फ 18 करोड़ के आस-पास है। थिएटर्स में 50 दिन पूरे होने पर फिल्म के मेकर्स ने फैंस के लिए एक नोट शेयर कर आभार भी जताया है। ​​​​​​

मेकर्स ने जताया आभार

आजकल की अधिकतर फिल्में जो दो सप्ताह से ज्यादा थिएटर्स में टिक नहीं पाती हैं वहीं कांतारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 दिन से ज्यादा का समय गुजार दिया हैं। फिल्म के इस माइलस्टोन पर इसके मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर कर प्रशंसकों का आभार जताया है। कांतारा को प्रोड्यूस करने वाली होंबले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा- ये हमारे लिए दिव्य उत्सव का समय है। फिल्म को दुनिया भर से प्यार देने वाले सभी फैंस का शुक्रिया। हम आपके इस प्यार को दिल से स्वीकार करते हैं। पंजुरली और गुलिगा दैव के आशीर्वाद से हम बढ़ते गए।

निगाहें 400 करोड़ के आंकड़े पर

सिर्फ 18 करोड़ के बजट में बनी कांतारा ने अब तक करीब 377 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 344 करोड़ की कमाई की है जबकि 33 करोड़ रुपए का ओवरसीज कलेक्शन किया है। अब इसकी निगाहें 400 करोड़ के आंकडे़ को छूने की है।

अभी भी 1000 स्क्रीन्स पर रन कर रही है फिल्म

रिलीज के 50 दिनों के बाद भी फिल्म पूरे दुनिया भर में 1000 स्क्रीन्स पर रन कर रही है। इंडिया के अलावा यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे देशों में भी फिल्म धमाल मचा रही है। ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लीड एक्टर भी ऋषभ शेट्टी ही हैं। फिल्म मुख्य रूप से कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में मनाए जाने वाली प्रथा दैव कोला पर बेस्ड है।

Leave a Reply

Required fields are marked *