बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान ने शुक्रवार (18 नवंबर) को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। अब दोनों की इंगेजमेंट पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान अपने फेमस सॉन्ग पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बेटी की सगाई पर आमिर ने जमकर किया डांस
पार्टी में आमिर व्हाइट कुर्ता-पायजामा में दिखाई दे रहे हैं। बेटी की सगाई की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। इस वीडियो में सारे गेस्ट नीचे खड़े हैं, वहीं आमिर खान एक शख्स के साथ फ्लोर पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी बेटी आयरा उन्हें चीयर करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस आमिर के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
पार्टी में फैमिली और फ्रेंड्स थे मौजूद
इस पार्टी में इरा खान की मां और आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता नजर आईं। वहीं किरण राव ने भी एक्स हसबैंड की मां जीनत हुसैन के साथ दिखीं। इसमें आमिर के भांजे इमरान खान, कजिन मंसूर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी चार चांद लगाए।
नूपुर ने कुछ महीने पहले किया था आयरा को प्रपोज
आयरा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नूपुर उन्हें फेमस आयरन मैन इटली शो के दौरान प्रपोज कर रहे थे। इस वीडियो में नूपुर रेस कॉस्ट्यूम में आयरा के पास जाते हैं। फिर वो आयरा को किस करते हैं। उसके बाद घुटनों पर बैठकर बॉक्स से रिंग निकालते हैं और आयरा को प्रपोज करते हुए कहते हैं, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?। नूपुर का ये प्रपोजल आयरा तुरंत एक्सेप्ट कर लेती हैं। फिर नूपुर उन्हें रिंग पहना देते हैं।
कौन हैं आयरा के मंगेतर नूपुर?
नूपुर शिखरे 35 साल के हैं। वो एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। इसके साथ वो स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो आमिर खान के साथ-साथ सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। नूपुर और आयरा पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आमिर की तरह आयरा का नहीं है एक्टिंग में झुकाव
आयरा, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आयरा के अलावा आमिर और रीना का एक बेटा जुनैद भी है। पिता की तरह आयरा का एक्टिंग में झुकाव नहीं है। उन्होंने 2019 में डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उस समय उन्होंने एक प्ले को डायरेक्ट किया था, जिसका नाम यूरिपिड्स मेडिया था।