शहर में खास क्या?
विश्व धरोहर सप्ताह में छायाचित्र प्रदर्शनी और पोस्टर प्रतियोगिता, छत्तर मंजिल परिसर में सुबह 11 बजे से।
मोती महल लॉन में चल रही सिल्क प्रदर्शनी में अभिनेत्री निहारिका पोरवाल दोपहर दो बजे पहुंचेंगी।
बिजली मजदूरों का सम्मेलन
विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश का 73वां वार्षिक सम्मेलन लालबहादुर शास्त्री किसान गन्ना संस्थान, डालीबाग में शाम 5 बजे।
नाटक लिखने की मिलेगी ट्रेनिंग
उप्र संगीत नाटक अकादमी और सांस्कृतिक विभाग द्वारा नाट्य लेखन कार्यशाला, संगीत नाटक अकादमी परिसर में शाम 4 बजे से।
सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग
जैकसन ग्रुप ऑफ लेटस गिव होप फाउंडेशन की ओर से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाएगी। म्यूनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज कश्मीरी मुहल्ला में सुबह 10 बजे से।
इनो रेल प्रदर्शनी का आखिरी दिन
अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन RDSO स्टेडियम में 17 से 19 नवंबर तक चलने वाली इंटरनेशनल प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन है। इस बार भारतीय रेलवे का मुख्य आकर्षण वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इस प्रदर्शनी में रेलवे से जुड़े उत्पाद बनाने वाली 10 देशों की 125 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
लखनऊ में अधिकतम तापमान 30.5°C रहने के आसार
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 30.5°C होने की संभावना है। सुबह के वक्त लोगों को तापमान में गिरावट के कारण ठंड का एहसास हुआ है।
लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के रेट
लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.44 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा वाराणसी में पेट्रोल 97.17 और डीजल 90.35 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। आगरा में पेट्रोल 96.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.47 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपए और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर रहेगा।
बिजली समस्या के लिए 1912 पर सूचना दें
बिजली की समस्या के लिए 1912 पर सूचना दें, जिससे कि जल्द फॉल्ट सही किया जा सके।
फॉगिंग न होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
जोन 1, कुलदीप सिंह -9897513615
जोन 2, आशीष श्रीवास्तव -8810721612
जोन 3, आशीष बाजपेयी -8299705110
जोन 4, प्रवीण वर्मा -9451121128
जोन 5, राजेश -9451162825
जोन 6, सतेंद्र कटियार -9140530492
जोन 7, रुपेंद्र भास्कर -8932050160
जोन 8, राजेश झा -8810721648