UP: कैंसर की नकली दवा बनाने वाले 2 डॉक्टरों की तलाश; ड्रग विभाग ने जारी की 21 दवाइयों की लिस्ट, कहा- जांच परखकर खरीदें

UP: कैंसर की नकली दवा बनाने वाले 2 डॉक्टरों की तलाश; ड्रग विभाग ने जारी की 21 दवाइयों की लिस्ट, कहा- जांच परखकर खरीदें

कैंसर की नकली दवा बनाने वाले गिरोह में दिल्ली क्राइम ब्रांच को अभी दो MBBS डॉक्टरों की तलाश है। इसमें बांग्लादेश का डॉ. रसेल और दूसरा भारत निवासी डॉ. अनिल है। डॉक्टर रसेल ने ही नोएडा के MBBS डॉक्टर पवित्र प्रधान को नकली दवा बनाने का फॉर्मूला दिया था।

डॉक्टर अनिल के बारे में सूचना है कि वह नेपाल भाग गया है। दिल्ली पुलिस जल्द ही दोनों का लुक आउट नोटिस जारी कर सकती है।

क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर ने बताया, ये सिंडिकेट चीन से MBBS करने वाले डॉक्टरों का एक समूह चला रहा था। इस समूह में तीन डॉक्टर थे। इसमें पवित्र प्रधान की गिरफ्तारी हो चुकी है। डॉक्टर अनिल और डॉक्टर रसेल की गिरफ्तारी होने बाकी है। पुलिस की कई टीमें इन पर काम कर रही हैं। जरूरत पड़ी तो दोनों का लुक आउट नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

पहले पूरा मामला समझिए

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 11 नवंबर को कैंसर की नकली दवा बनाने वाले गैंग के 7 मेंबरों को गिरफ्तार किया। इसमें MBBS डॉक्टर पवित्र प्रधान, इंजीनियर शुभम मन्ना, ITI डिप्लोमा धारक पंकज सिंह बोहरा, फार्मा कंपनी मालिक रामकुमार उर्फ हरबीर, एकांश वर्मा, प्रभात कुमार और अंकित शर्मा शामिल हैं।

हरियाणा के सोनीपत स्थित फैक्ट्री में ये दवाएं बन रही थीं और गाजियाबाद-नोएडा में इनके कुरियर पैकेट बन रहे थे। दिल्ली पुलिस ने तीनों जगह छापा मारकर करीब 8 करोड़ रुपए कीमत की दवाइयों को सील किया था।

7 ब्रांड की 21 दवाइयां देखकर खरीदें

गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया, तीन ठिकानों पर चली छापामार कार्रवाई में हमें 7 इंटरनेशनल कंपनियों के 21 ब्रांड के नाम पर बन रही नकली दवाइयां मिली हैं। ये वे दवाएं हैं, जिनकी कैंसर के इलाज में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है।

एंटी कैंसर दवाएं खरीद रहे लोग अब इस गैंग के पकड़े जाने के बाद सतर्क हो जाएं। कीमती दवाइयां ऑथराइज्ड डीलर से ही लें। सभी कंपनियों की वेबसाइट पर उनके ऑथराइज डीलरों की सूची उपलब्ध है। ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में न पड़ें। इन डीलरों के अलावा अगर कोई डिस्काउंट वाली दवाई देने का झांसा देता है तो उसके चक्कर में न आएं।

इन कंपनियों के नाम पर नकली दवाइयां मिली

Medicine Company

Tab. Tagrisso 80 mg AstraZeneca

Tab Ventoxen 100 mg Incepta Pharmaceuticals

Tab. Ocient 80mg Incepta Pharmaceuticals

Cap Palbocent 125mg Incepta Pharmaceuticals

Tab Tagrix 80 BEACON

Tab Olanib 150mg Everest Pharmaceuticals

Cap. Palboxen 125 mg Everest Pharmaceuticals

Tab Osimert 80mg Everest Pharmaceuticals

नोट : इनके अलावा रेवोलाडे 25 और 50 MG, लुकिज्म 50 MG, लुकिब्रू 140 MG, एलबोनिक्स 25 MG, लेनावेक्सेन 4 MG, इब्रक्सन, लेसोड्रेन, लेनवेनिक्स 4, टैगरिक्स आदि दवाइयां भी नकली मिली हैं। दवाइयों की ये लिस्ट ड्रग विभाग ने जारी की है।


 vrnjpl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *