चीन: फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में 25,353 नए मामले आए सामने

चीन: फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में 25,353 नए मामले आए सामने

शंघाई: चीन में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. 17 नवंबर को आए नए मामलों की संख्या ने चीन के साथ-साथ दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. इस दौरान 24 घंटे में 25,353 कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि इन मामलों में 2,362 लक्षण वाले थे और 22,991 मामले गैर लक्षण वाले थे. अप्रैल के बाद से यह 24 घंटे में सबसे बड़ी वृद्धि है. इसमें बीजिंग में रिकॉर्ड 466 मामले भी शामिल हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार एक दिन पहले चीन में नए मामलों की संख्या 23,276 थी. इसमें 2,388 लक्षण वाले और 20,888 मामले गैर लक्षण वाले थे. वहीं एक दिन पहले की तरह कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है. चीन की राजधानी बीजिंग ने पिछले दिन 172 लक्षण वाले और 262 गैर लक्षण मामलों की तुलना में 100 लक्षण वाले और 366 गैर लक्षण वाले मामलों की पुष्टि की है.

वहीं चीन ने दक्षिणी ग्वांग्झू महानगर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए करीब 2,50,000 लोगों के लिए आइसोलेशन की सुविधा बनाने की योजनाओं की घोषणा गुरुवार को की है. यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है जब सरकार महामारी रोधी उपायों के असर को कम करने की कोशिश कर रही है. इसके कारण लाखों लोग अभी भी अपने घरों में कैद हैं.

इससे पहले ग्वांग्झू शहर में लॉकडाउन के खिलाफ लोगों में गुस्सा फूट गया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. गुस्साए लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगाए अवरोधकों को हटाते हुए देखा गया है. जब अन्य देश पाबंदियों में ढील दे रहे हैं उस समय भी चीन के नेताओं ने कहा है कि वे ऐसे वक्त में शून्य कोविड नीति पर अड़े रहेंगे. हालांकि, कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछले सप्ताह आइसोलेशन की अवधि को घटाकर तथा अन्य नियमों में बदलाव कर कोविड-19 रोधी उपायों को कम करने का वादा किया था.


 qneyii
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *