New Delhi: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल इंडिया के कप्तान और कोच के लिए बना बुरा सपना

New Delhi: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल इंडिया के कप्तान और कोच के लिए बना बुरा सपना

नई दिल्ली: भारतीय टीम 15 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप से हाथ धो बैठी. जिसके बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की गई. सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद कई लोग खिलाड़ियों पर निशाना साधते नजर आए तो कई दिग्गजों ने टीम इंडिया की गलतियां गिना दी. लेकिन एक गलती जो टीम के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma और कोच राहुल द्रविड़ Rahul Dravid का पीछा नहीं छोड़ रही है. सेमीफाइनल में इंडिया के फिरकी मास्टर युजवेन्द्र चहल Yuzvendra Chahal को न खिलाने पर लगातार सवाल किए जा रहे हैं.

दरअसल, युजवेन्द्र चहल को शामिल किया गया था लेकिन पूरे वर्ल्ड कप में उन्हें आजमाया नहीं गया. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम को इसका खामियाजा ट्रॉफी से हाथ धोकर भुगतना पड़ा. भारतीय टीम के गेंदबाज इंग्लैंड का एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके. उस बुरे सपने के समान मैच को याद करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कप्तान और कोच पर फिर सवालों के तीर छोड़ दिए हैं.

हर टीम लेग स्पिनर्स को खिलाती है- मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने सेमीफाइनल को याद करते हुए कहा, टीम में लेग स्पिनर्स का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है और हर एक टीम लेग स्पिनर्स को खिलाती है. चाहे वो इंग्लैंड हो, ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका की हो. अगर आप आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि चार से पांच लेग स्पिनर टॉप-10 का हिस्सा हैं.

उन्होंने आगे कहा, फिंगर स्पिनर्स को ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा मदद नहीं मिलती है क्योंकि वहां पर बाउंस होता है. यही वजह से रिस्ट स्पिनर प्ले में आते हैं. चहल को ना खिलाना काफी बड़ी गलती है और केवल रोहित और द्रविड़ ही बता सकते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया.

अश्विन और अक्षर पटेल की खराब गेंदबाजी

सेमीफाइल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल और आर अश्विन को ही खिलाया गया. दोनों ही गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. वहीं, अनुभवी अश्विन भी वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई. अश्विन को बल्लेबाजी में गहराई के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन रोहित शर्मा का यह ज्ञान फालतू साबित हुआ.


 e0h14p
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *