24 नवंबर को लॉन्च होगी Oppo Reno 9 सीरीज

24 नवंबर को लॉन्च होगी Oppo Reno 9 सीरीज

नई दिल्ली: कई लीक्स और सर्टिफिकेशन के बाद ओप्पो ने आखिरकार अपनी रेनो 9 सीरीज की रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है. कंपनी ने कहा है कि Oppo Reno 9 सीरीज अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगी. ओप्पो फोन के तीन वेरिएंट पेश कर सकती है. सीरीज में रेनो 9, रेनो 9 प्रो और रेनो 9 प्रो + शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज रेनो 8 लाइनअप पर थोड़ा सा ट्वीक्ड डिजाइन लाएगी. रेनो 9 प्रो+ को वेरिएंट लेटेस्ट Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बूट करेगा.

ओप्पो चीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए पेज भी लाइव हो गया है. Oppo Reno 9 Series को चीन में 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही वेबसाइट पर तीनों डिवाइस को लिस्ट कर दिया गया है और फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी गई है.

उल्लेखनीय है सभी फोन अलग-अलग कैटेगरी में आएंगे.वेनिला रेनो 9 के लोअर मिड रेंज सेगमेंट में आने की उम्मीद है. जबकि रेनो 9 प्रो अपर मिडरेंज में आ सकता है. वहीं रेनो 9 प्रो+ को प्रीमियम सेगमेंट में रखा जाएगा. फिलहाल रेनो 9 प्रो+ की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, बेस कलर्स सामने आ चुके हैं. रेनो 9 में एक न्यू रोज गोल्ड शेड होगा, 9 प्रो को शिमरी गोल्ड रंग मिलेगा, और अंत में, 9 प्रो + में हरा रंग विकल्प होगा.

ओप्पो रेनो 9 के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 9 में फुल-एचडी + रिजोलूशन के साथ 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होने की अफवाह है. फोन का पैनल 10-बिट कलर का सपोर्ट करेगा. इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है.

ओप्पो रेनो 9 फोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जिसे 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. डिवाइस में 64MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सिस्टम होगा.

रेनो 9 प्रो के स्पेसिफिकेशंस

रेनो 9 प्रो संभवतः मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें नि 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.डिवाइस में 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सिस्टम होगा.

रेनो 9 प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशंस

रेनो 9 प्रो प्लस वेरिएंट में Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग वाली 4700mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.


 xfdb9s
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *