जल्द लॉन्च होगी Moto Watch 150, Watch 200 स्मार्टवॉच

जल्द लॉन्च होगी Moto Watch 150, Watch 200 स्मार्टवॉच

मोटोरोला की दो नई स्मार्टवॉच Moto Watch 150 और Watch 200 जल्द ही बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. हालांकि, स्मार्टवॉच लॉन्च होने से पहले ही उनके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है.

बाजार में जल्द ही Motorola की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च होने जा रही हैं. इन दोनों वॉच का नाम Watch 150 और Watch 200 है और दोनों वॉच को बेस्ट बाय कनाडा वेबसाइट पर देखा है. वेबसाइट से स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी सामने आई थी. इससे पहले Moto Watch 70 को भी इसी वेबसाइट पर देखा गया था. कंपनी Watch 150 में 24 स्पोर्ट्स मोड, तो Watch 200 में 28 स्पोर्ट्स मोड ऑफर कर रही है.

Watch 150 में एक सर्कुलर डायल दिया गया है. इसमें 30.55 मिमी का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है.

इसके अलावा वॉच में 24 स्पोर्ट्स मोड, स्टेप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह अपकमिंग स्मार्टवॉच मॉडल कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

वहीं दूसरी ओर Moto Watch 200 में रैक्टेंगुलर स्क्रीन दी गई है. इसका लुक Apple Watch से काफी मिलता-जुलता है. बेस्ट बाय लिस्टिंग के मुताबिक इस वॉच का डिस्प्ले 348x442 पिक्सेल रेजोलूशन के साथ आएगा. साथ ही इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप भी मिलेगी. अन्य फीचर्स की बात करें, तो वॉच 200 में 28 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मैपिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्टेप और डिस्टेंस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में दोनों स्मार्टवॉच की कीमत 199.99 कैनेडियन डॉलर (लगभग 12000 रुपये) होगी. गौरतलब है कि यह मूल्य लॉन्च से पहले केवल एक प्लेसहोल्डर आंकड़ा हो सकता है. इसलिए इसमें बदलाव हो सकता है.


 hd7894
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *