New Delhi: धोनी की CSK ने जिससे किया किनारा, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका लगातार तीसरा शतक

New Delhi: धोनी की CSK ने जिससे किया किनारा, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका लगातार तीसरा शतक

नई दिल्ली: वैसे, तो महेंद्र सिंह धोनी को खिलाड़ियों की परख में माहिर माना जाता है. उन्होंने टीम इंडिया और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बात को कई बार साबित भी किया है. हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. लेकिन, आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले, धोनी शायद एक खिलाड़ी की परख करने में चूक गए. तभी, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख में खरीदे गए इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया. लेकिन, इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में लगातार तीसरा शतक ठोक दिया है. इस क्रिकेटर का नाम नारायण जगदीशन हैं. जो घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक ठोक दिया है.

तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अपना तीसरा शतक गोवा के खिलाफ ठोका है. यह मैच अलूर में खेला जा रहा है. इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी की. साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन की सलामी जोड़ी ने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि तमिलनाडु का पहला विकेट 41वें ओवर में 276 रन के स्कोर पर गिरा. सुदर्शन 112 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, दूसरे छोर से जगदीशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और शतक ठोकने के बाद भी गोवा के गेंदबाजों की क्लास ली

जगदीशन ने गोवा के खिलाफ 168 रन ठोके

जगदीशन 44वें ओवर में आउट हुए. लेकिन, तब तक वो तमिलनाडु के स्कोर को 300 के पार पहुंचा चुके थे. उन्होंने 140 गेंद में 168 रन ठोके. अपनी इस पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15 चौके और 6 छक्के उड़ाए. यानी 21 गेंद में बाउंड्री से 96 रन ठोक डाले. जगदीशन और सुदर्शन के शतकों की बदौलत तमिलनाडु ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए. गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर में 61 रन देकर 2 विकेट लिए.

जगदीशन ने लगातार तीसरा शतक ठोका

चेन्नई से रिलीज किए जाने के दो दिन बाद इस बल्लेबाज ने शतक ठोका है. इससे पहले, उन्होंने 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 और 13 नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114 रन की नाबाद पारी खेली थी.


 o1g9o3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *