शाहिद अफरीदी: बाबर आजम छोड़ें कप्तानी, 3 खिलाड़ी पाकिस्तान को कर सकते हैं लीड

शाहिद अफरीदी: बाबर आजम छोड़ें कप्तानी, 3 खिलाड़ी पाकिस्तान को कर सकते हैं लीड

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 T20 World Cup 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम Babar Azam को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि बाबर को टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए. उनका धीमा खेल टीम को परेशानी में डाल देता है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी Sahid Afridi ने भी बाबर आजम पर अपनी राय रखी है. दरअसल, अफरीदी का मानना है कि बाबर आजम को टी-20 क्रिकेट T20 Cricket में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बातचीत में पूर्व कप्तान ने कहा कि बाबर को खुद इस बारे में फैसला करना चाहिए. बाबर जो भी निर्णय लेते हैं वह उनकी अपनी कप्तानी और टी20 के हवाले से होना चाहिए. मैं समझता हूं कि बाबर को बैटिंग पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. मेरा मानना है कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को लीड करें और टीम को आगे लेकर चलें.

इन्हें बनाया जा सकता है कप्तान:

शाहिद अफरीदी ने कहा कि मेरा मानना है कि टी20 फॉर्मेट में एक कप्तान के तौर पर किसी और को मौका दिया जाना चाहिए. मैं बाबर का काफी सम्मान करता हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर वह मुझे काफी पसंद हैं. हालांकि, मैं चाहता हूं कि बाबर पर कम से कम दबाव हो. वह टेस्ट और वनडे टीम को लीड करें, लेकिन टी20 की जिम्मेदारी किसी ओर को दे दें. पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं. आपके पास शादाब हैं, रिजवान हैं और शान मसूद भी हैं जो टीम को टी20 फॉर्मेट में लीड कर सकते हैं.

बड़े टूर्नामेंट जीतने में रहे नाकाम:

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. एशिया कप और इंग्लैंड की खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान के बैट से सात मैचों में महज 124 रन निकले. पूरे टूर्नामेंट में कुल मिलाकर बाबर का स्ट्राइक रेट 100 के आंकड़े को भी नहीं छू सका.


 cvc0a8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *