नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच पंजाब किंग्स Punjab Kings ने पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर Wasim Jaffer को बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर दिया है. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दी जा रही हैं.
वहीं, इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को वसीम जाफर का कोच बनना रास नहीं आया. माइकल वॉन ने ट्विटर पर वसीम जाफर को ट्रोल करने का प्रयास किया. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं वसीम जाफर ने मजेदार मीम्स के जरिए कई लोगों की बोलती बंद की है. उन्होंने माइकल वॉन के साथ भी कुछ ऐसा ही किया. वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने माइकल वॉन को Burnol इस्तेमाल करने की सलाह दी है. यह एक ट्यूब है जो किसी व्यक्ति के जलने पर इस्तेमाल किया जाता है. वसीम जाफर ने वॉन को जले पर यह ट्यूब लगाने की सलाह देकर उनकी बोलती बंद कर दी है.
माइकल वॉन ने की ट्रोल करने की कोशिश
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जाफर के कोच बनने पर अपने ट्वीट में लिखा था, जिसको मैंने आउट किया था वह बल्लेबाजी कोच बन गया है! वसीम जाफर की मजेदार पोस्ट के बाद अब फैंस को माइकल वॉन के जवाब का इंतजार है. दोनों खिलाड़ियों के बीच ट्विटर वॉर अभी जारी है.
माइकल वॉन ने 2002 में वसीम जाफर को भेजा था पवेलियन
ट्विटर पर यह लड़ाई 2002 की है जब माइकल वॉन ने अपने करियर का पहला विकेट झटका था. भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मैच की आखिरी पारी में वसीम जाफर 78 गेंदो में 53 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं, माइकल वॉन ने अपनी आक्रामक डिलीवरी से उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. यही वजह है माइकल वॉन पूर्व दिग्गज के बल्लेबाजी कोच बनने पर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.