IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग का कौन बने अगला कप्तान?

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग का कौन बने अगला कप्तान?

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आते हैं. उम्मीद की जा रही है कि 2023 का आईपीएल उनके लिए अंतिम होगा. 2022 के आईपीएल में उन्होंने पहले संस्करण में कप्तानी नहीं की थी. उनकी जगह टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन उनकी कप्तानी में परिणाम पक्ष में नहीं आए. जिसके बाद उन्होंने भूमिका छोड़ दी.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच वसीम जाफर Wasim Jaffer ने धोनी के अलावा एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी का नाम सुझाया है जो सीएसके को आगे ले जाने का काम करेगा.

जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो ESPN CricInfo से बात करते हुए कहा, वे ड्वेन कॉनवे के साथ बने रहेंगे. मुझे नहीं पता कि सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा, लेकिन अगर एमएस धोनी किसी और खिलाड़ी को देखते हैं तो वो ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं. मुझे लगता है कि गायकवाड़ धोनी के बाद टीम का नेतृत्व कर सकते हैं और शायद उन्हें कुछ जिम्मेदारी दे सकते हैं. क्योंकि वह युवा हैं. महाराष्ट्र के कप्तान भी रह चुके हैं. वे उन्हें अगले लीडर के रूप में विकसित कर सकते हैं

सीएसके ने गायकवाड़ को रिटेन किया

गायकवाड़ को इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया. ऋतुराज गायकवाड़ 2021 के आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी थे. 2022 के आईपीएल में उन्हें सीएसके ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन वह सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्होंने 14 मैचों में 26.28 के औसत से 368 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से नीचे का रहा था. इस साल सीएसके गायकवाड़ से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.


 6u603w
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *