BoAt के नए ईयरबड की भारत में हुई एंट्री, 50 घंटे चलेगी बैटरी

BoAt के नए ईयरबड की भारत में हुई एंट्री, 50 घंटे चलेगी बैटरी

Boat का ये नया ईयरबड Airdopes 100 को सफायर ब्लू, ओपल ब्लैक और एमारैल्डल ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. boat एयरडोप्स कम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है, और ये आराम से आराम से फिट हो जाता है. ये ईयरबड IPX4 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट शील्ड के साथ आता है.

नई दिल्ली. बोट (boat) ने अपना नया TWS ब्लूटूथ ईयरबड Airpodes 100 पेश कर दिया है. कंपनी ने इस बड को 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और बोट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये ईयरबड कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है, जिसमें ENx, Beast, IWP और ASAP शामिल है. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें यूज़र्स बेस्ट साउंड क्वालिटी, बेहतर कॉलिंग और लंबी चलने वाली बैटरी मिलती है

इस ईयरबड को सफायर ब्लू, ओपल ब्लैक और एमारैल्डल ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. boat एयरडोप्स कम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है, और ये आराम से कानों में फिट हो जाता है. ये ईयरबड IPX4 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट शील्ड के साथ आता है.

मिलती है खास टेक्नोलॉजी: ये boat Airdopes 100 ब्लूटूथ v5.2 मिलता है, जो कि साफ ऑडियो और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें Wake N Paid (IWP) टेक्नोलॉजी मिलती है. इससे बड्स को पावर मिलती है, और आराम से पेयर किया जा सकता है. TWS ईयरबड्स में BEAST मोड मिलता है, जो कि 50ms अल्ट्रा लो-लेटेंसी के साथ आता है. इसमें गेमिंग काफी स्मूथ तरह से हो जाती है,और मीटिंग सेशन भी बेहतर तरीके से हो जाता है

BoAt Airdopes में बड़े 10mm डायनेमिक ड्राइवर हैं, जो डीप बास के साथ ऑडियो बनाने में मदद करते हैं. ये डिवाइस ENx तकनीक के साथ क्वाड माइक्रोफोन से लैस है, जो यूजर्स को कॉलिंग के साथ हैंड्स-फ्री एक्सपीरिएंस लेने की सुविधा देता है.

50 घंटे चलेगी बैटरी: अच्छी बात ये है कि boAt Airdopes टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जो यूज़र्स को एक बटन के टच पर ट्रैक बदलने, वॉल्यूम एडजस्ट करने या कॉल का उत्तर देने देते हैं. ये ईयरबड सिरी और गूगल असिस्टेंट के साथ कंपैटिबल हैं. boAt 50 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है और इसमें ASAP चार्ज तकनीक है, जो यह सुनिश्चित करती है कि बड्स तेजी से चार्ज हो जाए


 7qfa9l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *