सुनील शेट्टी और अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म फाइल नंबर 323 विवादों में फंसती नजर आ रही है। दरअसल कार्तिक. के जल्द ही भारतीय भगोड़ों को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर आधारित होगी।
अब बिजनसमैन मेहुल चोकसी ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी कर माफी मांगने की डिमांड की है।
फिल्म में मेरी इमेज को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की गई
मेहुल चोकसी ने इस नोटिस के जरिए कहा कि फाइल नंबर 323 के जरिए उनकी इमेज को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर्स कलोल दास, पार्थ रावल, डायरेक्टर कार्तिक के और फिल्म मेकिंग में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म की मेकिंग को रोकने की गुजारिश भी की है।
इस नोटिस का जल्द ही कानूनी जवाब देंगे मेकर्स
मेकर्स का भी कहना है कि वो इस नोटिस का जल्द ही कानूनी जवाब देंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि ये फिल्म किसी की बायोपिक नहीं है। उन्होंने कहा वो उन लोगों के बारे में कहानी बताने जा रहे हैं, जो इंडिया में आम लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराधों में शामिल हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो सिर्फ पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारियों पर फिल्म बना रहे हैं।
2023 में रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फाइल नंबर 323 की शूटिंग 20 नवंबर से मुंबई में शुरू होगी। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग UK सहित विभिन्न यूरोपीय देशों में होगी। फिल्म में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के किरदारों के लिए भी कुछ चर्चित नाम तलाशे जा रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की प्लानिंग है।