चयन के बाद ज्वाइनिंग न करने वाले 229 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती शासन ने निरस्त कर दी है। राज्य लोक सेवा आयोग से इन चिकित्सकों का चयन वर्ष 2020-21 के लिए किया था। विभाग ने इन सभी की पोस्टिंग भी कर दी थी।
इस बीच लंबा समय बीतने के बावजूद इन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। यही कारण रहा कि शासन स्तर से यह कार्रवाई की गई हैं।
यह है पूरा मामला
सरकार ने 2020 में नियमावली में बदलाव किया था । विशेषज्ञ डॉक्टरों को एक पायदान ऊपर लेवल-2 में भर्ती किया गया। विभाग ने पूर्व में करीब 3600 पदों का अधियाचन आयोग को भेजा था। मगर विभाग को करीब 600 डॉक्टर ही मिल सके। इनमें से भी 229 ऐसे थे, जिन्होंने नियुक्ति पाने के बाद भी ज्वाइन नहीं किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रशासन आर. राजा गणपति ने नियुक्ति निरस्त किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया । जिसे महानिदेशक डा. लिली सिंह ने शासन को भेजा था।