जिम्मेदारों की लापरवाही से गयी युवक की जान , अमृत योजना बनी काल

जिम्मेदारों की लापरवाही से गयी युवक की जान , अमृत योजना बनी काल

हरदोई में अमृत योजना के तहत खोदी गई पाइप लाइन लोगों की मौत का सबब बनती जा रही है। दरअसल स्कूटी सवार युवक बाजार से अपने घर जा रहा था,रास्ते में अमृत योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में उसकी बाइक का पहिया फंस गया और स्कूटी गिर गई।तभी पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया।इस दौरान काफी देर तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।अमृत योजना के तहत खोदी गई पाइप लाइन के गड्ढे को खुला छोड़े जाने की वजह से हुई युवक की मौत के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मामला जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में सर्कुलर रोड का है जहां कन्हई पुरवा मोहल्ले के रहने वाले अमित राठौर (22) की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।अमित राठौर अपने घर से कुछ दूरी पर जरूरी सामान खरीदने बिलग्राम चुंगी गया था और स्कूटी से वापस घर लौट रहा था।रास्ते में अमृत योजना के तहत खोदी गई पाइप लाइन के गड्ढे में स्कूटी का पहिया फंस गया जिससे स्कूटी सहित वह सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया,जिससे सड़क पर दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया।मामले की सूचना के बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सदानंद गुप्ता, सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे।सिटी मजिस्ट्रेट ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाम खुलवा कर आवागमन चालू करा दिया है।

सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सदानंद गुप्ता के मुताबिक अमृत योजना के तहत पेयजल योजना के लिए सड़क के किनारे पाइप लाइन खोदी गई थी।नियमतः पाइपलाइन खोदने के बाद उसे दुरुस्त भी कराना उसी संस्था की जिम्मेदारी है लेकिन कार्यदाई संस्था ने पाइप लाइन खोदकर पाइप डाल दिया लेकिन सड़क सही नहीं की। जिसकी वजह से सड़क के गड्ढे में फंस कर स्कूटी पलटने से युवक की मौत हो गई।युवक की मौत के मामले में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन खोदकर सड़क सही ना करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 



 v2fh4l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *