नई दिल्ली: दुनिया भर में कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं या छंटनी की योजना बना रही हैं. इस बीच केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि भारत में आईफोन (iPhone) बनाने के लिए एप्पल (Apple) का सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु में होसुर (Hosur) के पास स्थापित किया जा रहा है. इस कारखाने में करीब 60 हजार लोग काम करेंगे.
6 हजार आदवासी महिलाओं को आईफोन बनाने का प्रशिक्षण
वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह में कहा कि रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली 6 हजार आदिवासी महिलाओं को आईफोन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, एप्पल का आईफोन अब भारत में बन रहा है और इसका देश में सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के पास होसुर में स्थापित किया जा रहा है. एक कारखाने में 60,000 लोग काम करेंगे.
उन्होंने कहा, इन 60,000 कर्मचारियों में से पहले 6,000 कर्मचारी रांची और हजारीबाग के आसपास के स्थानों की हमारी आदिवासी बहनें हैं. आदिवासी बहनों को एप्पल आईफोन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
आईफोन कारखाना स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एप्पल ने आईफोन कारखाना स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका दिया है, जिसका होसुर में एक प्लांट है. कंपनी भारत में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन से आईफोन बनवाती है.
iPhone का भारत से बढ़ा निर्यात, 5 महीने में 1 अरब डॉलर के हुआ पार
बता दें कि भारत से आईफोन निर्यात अप्रैल के बाद से 5 महीनों में 1 अरब डॉलर को पार कर गया. मौजूदा आंकड़ों के आधार पर यूरोप और मध्य पूर्व के देशों में भारत में बने हुए आईफोन की आउटबाउंड शिपमेंट मार्च 2023 तक 2.5 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. यह मार्च 2022 तक भारत द्वारा निर्यात किए गए 1.3 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन का लगभग दोगुना है.