IND vs NZ: रोड्स ने कहा- न्यूजीलैंड दौरे पर युवाओं को मिले मौका

IND vs NZ: रोड्स ने कहा- न्यूजीलैंड दौरे पर युवाओं को मिले मौका

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स Jonty Rhodes का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने जबर्दस्त प्रगति की है और उनमें बेजोड़ क्षमता है. लेकिन महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ तुलना करने से उस पर दबाव बनेगा. भारत के 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप Arshdeep Singh ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अभियान के दौरान प्रभावित किया, जहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में T20 World Cup 2022 हार का सामना करना पड़ा. गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सक्षम अर्शदीप वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 मैच में 10 विकेट चटकाए और इस दौरान 7.80 की इकोनॉमी से रन दिए. रोड्स न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान IND vs NZ युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाने के पक्ष में हैं.

जोंटी रोड्स ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में से कहा, मुझे लगता है कि स्विंग के सुल्तान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से तुलना से वह काफी दबाव में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अर्शदीप ने निश्चित तौर पर पिछले 2 साल में प्रगति की है और अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही है. आप जसप्रीत बुमराह को देखिए और उसने इतनी तेजी से प्रगति की और अर्शदीप ने भी ऐसा की किया. वह युवा तेज गेंदबाज है. वह सीखने और आपकी बातें सुनने को तैयार रहता है और कड़ी मेहनत करना है.

आईपीएल में दे चुके हैं कोचिंग

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह गेंद को स्विंग कराता है और डेथ ओवर्स में उसने शानदार गेंदबाजी की है. वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है, गेंद पर उसका अच्छा नियंत्रण है. वसीम अकरम की तरह अराउंड द विकेट गेंदबाजी प्रभावी तरीके से कर सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग टीम पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच के रूप में अर्शदीप के साथ काम कर चुके रोड्स का मानना है कि इस युवा तेज गेंदबाज में काफी क्षमता है. लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में निराशा के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने की उम्मीद है.

कुछ खिलाड़ी कर रहे हैं इंतजार

यह पूछने पर कि बीसीसीआई को किन खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए. रोड्स ने कहा कि न्यूजीलैंड गई टीम के खिलाड़ी काफी युवा हैं, जिन पर बीसीसीआई को निवेश करना चाहिए. इसके अलावा कुछ और शानदार खिलाड़ी मौके मिलने का इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैच की टी20 सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा.

रोड्स ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी फायदा मिला है. उन्होंने साथ ही टी10 फॉर्मेट का पक्ष लेते हुए कहा कि यह ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अच्छा है. मालूम हो कि भारत को न्यूजीलैंड में 3 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं. वनडे टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है जबकि वनडे टीम की अगुआई सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन कर रहे हैं.


 druckk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *