New Delhi: न्यूजीलैंड में हुई थी वनडे करियर की शर्मनाक शुरुआत, अब सुपरस्टार बनकर लौटा भारतीय ओपनर, करेगा धमाका

New Delhi: न्यूजीलैंड में हुई थी वनडे करियर की शर्मनाक शुरुआत, अब सुपरस्टार बनकर लौटा भारतीय ओपनर, करेगा धमाका

नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है और यहां सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवाओं के पास अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका है. टीम इंडिया इस दौरे पर 3 टी20 और फिर इतने मैचों की वनडे सीरीज में खेलने वाली है. टी20 की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी जबकि वनडे में शिखर धवन कप्तानी करते नजर आएंगे. यह दौरा ओपनर शुभमन गिल के लिए अहम साबित होने वाला है. उन्होंने न्यूजीलैंड में ही अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी लेकिन वह अच्छा नहीं रहा था.

न्यूजीलैंड का दौरा कई मायने में टीम इंडिया के लिए अहम माना जा रहा है. टी20 विश्व कप में हार के बाद अब नए सिरे से टी20 टीम को बनाने की चर्चा जोरों पर है. हार्दिक कप्तान है और फिलहाल कोई नियमित ओपनर टीम में मौजूद नहीं. शुभमन गिल के साथ ईशान किशन और संजू सैमसन इस जगह के लिए दावेदारी पेश करेंगे. गिल पर सबकी नजरें रहने वाली है क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

साल 2019 में भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड का दौरा करने पहुंची थी तब शुभमन गिल ने यहां वनडे डेब्यू किया था. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उनको वनडे में तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला था. गिल हेमिल्टन के पहले वनडे में महज 9 रन बना पाए थे. इसके बाद वेलिंग्टन के दूसरे मुकाबले में 7 रन बनाकर वापस लौटे थे. यह दौरा उनके लिए बुरे सपने जैसा रहा था.

गिल का हालिया फॉर्म शानदार

ओपनिंग करते हुए गिल ने शानदार खेल दिखाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 64, 43 और 98 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस मैच में बारिश की वजह से वह शतक बनाने से चूक गए थे. इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर गिल ने नाबाद 82, 33 और 130 रन की पारी खेली थी. यह उनको करियर का पहला इंटरनेशनल शतक था.


 3qnpx6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *