राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा कृष्णा का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा कृष्णा का अंतिम संस्कार

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार रहे कृष्णा का 15 नवंबर की सुबह निधन हो गया। 79 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे तेलुगु स्टार महेश बाबू के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार आज 16 नवंबर सभी राजकीय सम्मान के साथ हैदराबाद के महाप्रस्थानम श्मशान घाट में किया जाएगा। कृष्णा के अंतिम दर्शन के लिए अल्लू अर्जुन से लेकर चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, राम चरण, नागा चैतन्य, प्रभास समेत कई हस्तियां कृष्णा के घर पहुंचीं।

पिता के निधन से बुरी तरह टूटे महेश बाबू

कृष्णा के यूं चले जाने उनकी फैमिली से लेकर इंडस्ट्री के सभी लोग सदमे में हैं। वहीं उनके बेटे महेश बाबू पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल 2 महीने पहले सितंबर 2022 महेश बाबू ने अपनी मां को खोया था। फिर मां के बाद अब पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद महेश बाबू बुरी तरह टूट गए हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो फफक-फफक कर रोते दिख रहे हैं।

आइए देखते हैं कृष्णा के अंतिम दर्शन की कुछ फोटोज

कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ निधन

कृष्णा के बारे में बात करते हुए हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने अपने बयान में कहा था, उन्हें 15 नवंबर की रात 1 बजे इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था और उसके बाद उनका कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। उनकी हालत गंभीर थी और उनका इलाज वेंटिलेटर पर किया जा रहा था।

एक-एक कर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

2 महीने पहले ही महेश बाबू ने अपनी मां को खोया था। अब पिता के निधन ने महेश बाबू को बुरी तरह तोड़ दिया है। वे अपने पेरेंट्स के बहुत करीब थे। महेश बाबू के पिता कृष्णा जाने माने तेलुगु एक्टर थे। उनकी 3 बेटियां, महेश बाबू और बड़ा बेटा रमेश बाबू था। रमेश बाबू का भी इसी साल जनवरी में लीवर की लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था।


 zu33zc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *