आजमगढ़: अहिरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमी पट्टी गौरी का पूरा गांव में मंगलवार को कुंए से पांच टुकड़ों में कटी लड़की की बाड़ी मिली। एसपी अनुराग आर्य, डीआईजी अखिलेश कुमार के साथ डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और फील्ड यूनिट को मामले के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश भी दिए। गांव से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित इस कुंए से लड़की की पांच टुकड़ों में कटी बॉडी बरामद हुई थी। कुएं से बदबू आने पर लोगों ने देखा तो शव दिखाई दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकलवाया। इस मामले में जिले की पुलिस आस-पास के आधा दर्जन जिलों में मिसिंग लड़कियों पर होमवर्क कर रही है, जिससे जल्द से जल्द घटना का खुलासा हो सके। जिले की पुलिस कुएं से मोटर लगाकर पानी निकाल रही है। पुलिस शव के पहचान करवाने में जुटी हुई है।
लोकल इन्वालमेंट के काम में जुटी पुलिस
टुकड़ो में कटी बॉडी मिलने के बाद पुलिस लोकल कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है। इसके पीछे भी पुलिस का तर्क यह है कि बिना स्थानीय के सहयोग के किसी बाहरी व्यक्ति को इस कुएं के बारे में कैसे जानकारी हो सकती है। जिस स्थान पर कुंआ है वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की दूरी लगभग 200 मीटर है। ऐसे में पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है, जिससे जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जा सके।
हाथ और पैर अलग-अलग मिले, सिर नहीं मिला
कुएं से निकाला गया शव पांच हिस्सों में था। लड़की के हाथ और पैर काटकर अलग-अलग कर दिए गए थे। सिर अभी तक नहीं मिला है। एक हाथ में उसने कड़ा और दूसरे में घड़ी पहन रखी है। लड़की से रेप की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि लड़की की हत्या कहीं और करके शव यहां ठिकाने लगाया गया है। SP अनुराग आर्य ने बताया कि टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।