नोएडा: NCR में साइबर क्राइम की संख्या बढ़ती जा रही है। उसे कंट्रोल करने के लिए अब पश्चिमी यूपी के साइबर एसपी नोएडा बैठेंगे। यहीं से पूरे पश्चिमी यूपी का साइबर फ्रॉड का निस्तारण और कंट्रोल किया जाएगा। इनका नया ठिकाना सेक्टर-94 कमांड कंट्रोल रूम होगा। यहां ISTMS के पास ही साइबर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिसे मॉडर्न तरीकों से लैस किया जाएगा।
शहर में रोजाना दो से तीन मामले साइबर फ्रॉड के आते है। आते इससे भी ज्यादा है लेकिन कुछ लोग ही साइबर सेल या पुलिस के पास आते है। साइबर ब्लैक मेलिंग, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए भी यहां ठगी की जा रही है। साइबर सेल पुलिस की जॉइंट यूनिट इस तरह के अपराधियों को पकड़ रही है।
विशेषज्ञों का मानना है सोशल नेटवर्किंग का दायरा इतना बड़ा हो चुका है इसको आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पूरी कंट्रोलिंग और लोगों में जागरूकता चाहिए। ऐसे में नोएडा में बन रहा साइबर कंट्रोल रूम नोएडा, गाजियाबाद , मेरठ के अलावा एनसीआर के और शहरों की समस्याओं का निपटारा करेगा। पूरे पश्चिमी यूपी के केसों का निस्तारण यही से किया जाएगा।
इस तरह से साइबर क्राइम करने वाले लोगों पर रहेगी नजर
फर्जी कॉल सेंटर
मोबाइल पर लिंक भेजकर
बिजली बिल जमा करने
मेडिकल कराने के लिए अपॉइंटमेंट
ऐप डाउनलोड कराकर
मोबाइल फोन हैक कर
ओएलएक्स पर सामान खरीदने और बेचने
बैंक खाते और मोबाइल नंबर की केवाईसी
डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर
लोन की किस्त भरने के नाम पर और पोंजी स्कीम के बहाने ठगी कर रहे हैं।
टि्वटर ब्लू टिक को लेकर फर्जी मेल
अलग प्रदेशों की पुलिस ने चलाए अभियान
विभिन्न प्रदेशों की पुलिस ने जनवरी से अक्तूबर 2022 तक नोएडा में पनाह लेने वाले करीब 32 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने विभिन्न बहाने बनाकर सैकड़ों लोगों से लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी की थी। यह सिलसिला अभी भी जारी है। अधिकतर ठगों ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों के लोगों के साथ ठगी की है।
अन्य प्रदेश की पुलिस ने नोएडा से पकड़े ठग
13 मार्च 2022 कोलकाता पुलिस ने बरौला गांव में छापेमारी कर एक ठग को गिरफ्तार किया था। उसने पश्चिम बंगाल के लोगों से लाखों रुपए ठगे थे।
22 मार्च 2022 तेलंगाना पुलिस ने सेक्टर 61 में छिपे एक ठग को गिरफ्तार किया था। उसने तेलंगाना में 20 लाख रुपया ठगे थे।
26 नवंबर 2021 तेलंगाना पुलिस ने छापेमारी कर सेक्टर 63 से 15 ठगों को गिरफ्तार किया था। यह फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी कर रहे थे।
15 दिसंबर 2020 मध्यप्रदेश की जबलपुर साइबर सेल ने पोंजी स्कीम के बहाने ठगी करने वाले आरोपी सूर्यभान को गिरफ्तार किया था।