New Delhi: पूर्व इंग्लिश कप्तान की धमकी, भारत को घर में घुसकर हराएंगे और जीतेंगे 2023 का वर्ल्ड कप

New Delhi: पूर्व इंग्लिश कप्तान की धमकी, भारत को घर में घुसकर हराएंगे और जीतेंगे 2023 का वर्ल्ड कप

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को फाइनल में हरा खिताब जीता. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लिश टीम ने एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से मात दी थी. टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद से ही पूर्व क्रिकेटरों के बयान आ रहे हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि उनकी टीम अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप भी जीतेगी.

वॉन ने Daily Telegraph से बात करते हुए कहा, अब जो अगला बड़ा का होगा वो भारत में अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप खिताब को जीतना हो. उनको पास अच्छे स्पिन विकल्प हैं और आपको उनको इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए फेवरेट भी मानकर जरूर चलेंगे. जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो लोग भारत को ही फेवरेट कहेंगे क्योंकि यह उनके घर पर खेला जाएगा. यह चीज एक दम से बकवास है. इंग्लैंड की टीम ऐसी है जो भारत को हराएगी और इसको लेकर कोई भी सवाल ही नहीं उठाया जा सकता. यह एक ऐसी चीज है को आने वाले कुछ सालों तक लगातार चलती रहेगी. इंग्लिश टीम भारत को आसानी से हराने वाली है.

गौरतलब है पूर्व इंग्लिश कप्तान ने बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के टी20 विश्व कप जीत से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी है. इंग्लैंड क्रिकेट इस वक्त अपना काम कैसे कर रहा है. आखिर वो ऐसा क्या करते हैं. अगर जो मैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को संभाल रहा होता तो मैं माइक हसी को बोर्ड में रखता. हसी जो इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के साथ बतौर बल्लेबाजी सलाहकार जुड़े हुए थे. उनसे जरूर पूछता कि आखिर पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया. अगर मैं भारतीय क्रिकेट को चला रहा होता को अपना मान एक तरफ रखते हुए इंग्लैंड से कुछ प्रेरणा जरूर लेता.


 e771bl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *