VLC मीडिया प्लेयर की वेबसाइट से मोदी सरकार ने हटाया बैन

VLC मीडिया प्लेयर की वेबसाइट से मोदी सरकार ने हटाया बैन

नई दिल्ली: मोदी सरकार की ओर से लोकप्रिय मीडिया प्लेइंग सॉफ्टवेयर वीएलसी मीडिया प्लेयर VLC Media Player पर लगाया गया बैन हटा दिया गया है. इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन एक बार फिर यूजर्स को मिलने लगा है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा मल्टीमीडिया प्लेयर पर से बैन हटा लिया गया है. वीएलसी मीडिया प्लेयर की वेबसाइट से बैन 14 नवंबर को हटाया गया. इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने वीएलसी मीडिया प्लेयर की वेबसाइट को यह कहते हुए बैन कर दिया था कि यह पहले से प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के सर्वर से कम्यूनिकेट कर रहा है और यूजर्स की जानकारी को अन्य देश में ट्रांसफर कर रहा है.

इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन IFF ने बताया है कि अब यह बैन हटा लिया गया है. वीएलसी मीडिया प्लेयर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी ट्वीट किया है कि बैन हटा दिया गया है. आईटीएफ का दावा है कि इसने कंपनी को भारत में लगे बैन के बाद कानूनी सहायता दी है. अब आप वीडियोलैन videolan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वीएलसी मीडिया प्लेयर का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

कंपनी ने सरकार को भेजा था लीगल नोटिस

इस मामले को लेकर कंपनी ने सरकार को लीगल नोटिस भेजा था. कंपनी ने धमकी दी थी कि अगर सरकार की ओर से जवाब नहीं मिलता है तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे. कंपनी का कहना था कि उन्हें बैन को लेकर कोई पूर्व सूचना नहीं मिली.


 m5c650
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *