नई दिल्ली: ऐपल ने बीटा अपडेट iOS 16.2 को रोल आउट कर दिया है. इस अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स को 5जी इंटरनेट सर्विस का फायदा मिलने लगेगा. अभी ये सेवा आईफोन इस्तेमाल करने वाले जियो और एयरटेल के ग्राहकों को ही मिलेगी. आइए जानते हैं भारत में आईफोन पर कैसे मिलेगी 5जी सर्विस… Reliance Jio और Airtel यूज़र्स अगर iOS 16 बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो वह अपने iPhones पर 5G का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.
किन मॉडल को मिलेगा 5G? आईफोन 14, आईफोन 13 और आईफोन 12 सीरीज के सभी मॉडल 5जी-एनेबल हैं, भारत में iPhone SE 2022 भी 5G एनेबल है. ध्यान रखें कि भले ही आप बीटा प्रोग्राम में हों, और आपके पास एक पुराना iPhone हो तो आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे
iOS 16 बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में कौन एनरोल कर सकता है?
ये हर किसी के लिए ओपेन है जिसके पास Apple ID है. साइन-अप प्रोसेस के दौरान आपको सिर्फ Apple बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अग्रीमेंट को स्वीकार करना होगा.
Apple Beta Software Program के लिए कैसे एनरोल करें?
1)ऐपल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पेज पर जाएं और साइन अप पर क्लिक करें.
2)अपने ऐपल आईडी के साथ रजिस्टर करें और बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में लॉगइन करें.
3)अपने आईओएस डिवाइस को Enroll करें पर टैप करें और फिर अपने आईफोन पर tobeta.apple.com/profile पर जाएं.
4)सेटिंग्स में जाएं, और कॉन्फिगरेशन प्रोफाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
5)एक बार प्रोफाइल डाउनलोड हो जाने के बाद, General> सॉफ्टवेयर अपडेट> बीटा वर्जन इंस्टॉल करें पर जाएं.
क्या यूज़र्स Apple Beta Software Program को छोड़ सकते हैं?
जी हां, यूज़र ऐसा बिलकुल कर सकते हैं. प्रोग्राम छोड़ने के लिए, Unenroll पेज पर जाएं और Apple बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से अपनी Apple ID निकालने के लिए निर्देशों का पालन करें.
हमेशा ध्यान रखें ये बातें:-
जैसा कि बताया गया है कि ये एक बीटा अपडेट है, यह हमेशा सलाह की जाती है कि बीटा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने से पहले यूज़र्स को अपने आईफोन का बैकअप लेना चाहिए. इसमें कुछ बग हो सकते हैं जो कुछ परेशानी पैदा कर सकते हैं.
iPhone पर 5G मोड पर कैसे स्विच करें?
iPhone पर 5G एनेबल करने के लिए: Settings पर जाएं, फिर मोबाइल डेटा पर टैप करें, और फिर मोबाइल डेटा ऑप्शन पर क्लिक करें और आखिर में वॉयस और डेटा ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको दो 5G मोड मिलेंगे- 5जी ऑन और 5जी ऑटो. आप अपने iPhone पर 5G चलाने के लिए उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं.