अयोध्या: ग्राम पंचायत अधिकारी के घर 7 लाख की चोरी

अयोध्या: ग्राम पंचायत अधिकारी के घर 7 लाख की चोरी

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के अवधूत नगर श्री राम पुरम् कालोनी रानोपाली में अज्ञात चोरों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चारों ने घर में रखे करीब छह लाख के आभूषण और 70 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी साथ ले गए। घटना की सूचना पीड़ित परिजनों ने अयोध्या कोतवाली पुलिस को दे दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा बीकापुर में तैनात है। वे परिवार के साथ अवधूत नगर श्री राम पुरम कॉलोनी में रहते है। रविवार शाम चार बजे वे गोसाईगंज अपने गांव गए हुए थे। पत्नी और बच्चे शादी में घर गए थे। उन्हें लेने के लिए गया था। रात में गांव में रुक गया। सुबह 11 बजे वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।आलमारी तोड़कर गहने और नकदी उड़ा ले गए चोर

नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि घर के अंदर आने पर पता चला कि आलमारी टूटी हुई है। और उसके अंदर रखा सारा सामान गायब है। पीड़ित के मुताबिक पांच सोने की चैन, आठ अंगूठी, दो लाकेट, सुई धागा, पांच जोड़ी चांदी की पायल, 10 चांदी का सिक्का, विदियां जिसकी कीमत छह लाख रुपये की है। इसके अलावा 70 हजार रुपए भी चोर चुरा ले गए।

चोर डीवीआर भी ले गए साथ

नरेंद्र कुमार ने बताया कि वे घर की सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगवा रखे थे। लेकिन चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए। ताकि चोरी की घटना का कोई सुराग न मिल सके। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का निरीक्षण कर चोर की तलाश में जुट गई है


 od9fvs
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *