नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में बड़े सपने लेकर उतरी थी. टीम को अपने दूसरे टी20 विश्व कप खिताब का इंतजार था जो इस साल तो अधूरा ही रह गया. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में महज 137 रन पर रख दिया था. इसके बाद 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा.
मेलबर्न में रविवार को खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी के दौरान परेशानी में नजर आए थे. इस मुकाबले में वह महज 2.1 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. चोटिल होने की वजह से अपना कोटा भी पूरा नहीं कर पाए. 13वें ओवर में वह मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी चोट इस वक्त पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाली है. खबर है कि टी20 विश्व कप में चोट से उबरकर वापसी करने वाले शाहीन अगले कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वह आगामी इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
शाहीन की चोट कितना गंभीर
एशिया कप से पहले श्रीलंका दौरे पर शाहीन शाह को घुटने में तकलीफ हुई थी. इसके बाद उनको सर्जरी से गुजरना पड़ा और एशिया कप में वह वहीं खेल पाए थे. टी20 विश्व कप में उन्होंने वापसी की थी लेकिन फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ घुटने में उनको फिर से तकलीफ है. फिलहाल वह रिहैब के लिए जा रहे हैं और इंग्लैंड से साथ न्यूजीलैंड सीरीज में उनके खेलने पर संशय है. घुटने की तकलीफ शाहीन को पिछले कई महीनों से परेशान कर रही है.
शाहीन की जगह कौन
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शाहीन अफरीदी के चोटिल होकर सीरीज के बाहर होने का फायदा लिमिटेड ओवर में शानदार प्रदर्शन करने वाले हारिस साउफ को मिल सकता है. उनको चयनकर्ता पहली बार टेस्ट टीम में शामिल कर सकते हैं. मंगलवार 15 नवंबर को आगामी सीरीज के लिए टीम चयन होने की खबर है.
इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा
पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम साल के अंत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाएगी. 1 दिसंबर से पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाना है. 9 दिसंबर से मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाना है.