New Delhi:घमंड छोड़, इंग्लैंड से सीखें कैसे जीते हैं बड़े टूर्नामेंट, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारत पर कसा तंज

New Delhi:घमंड छोड़, इंग्लैंड से सीखें कैसे जीते हैं बड़े टूर्नामेंट, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारत पर कसा तंज

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने मेलबर्न में हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर 12 साल बाद टी20 विश्व कप जीता. इंग्लैंड ने फाइनल में 138 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड एक ही समय में वनडे और टी20 विश्व कप दोनों ट्रॉफी अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई. ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था और अब जोस बटलर की टीम टी20 की विश्व विजेता बन गई. इस जीत के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम की जमकर तारीफ करते हुए टीम इंडिया पर निशाना साधा. वॉन ने कहा कि बीसीसीआई को अब अपने रसूख या घमंड को दरकिनार कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेनी चाहिए.

भारत ने पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद टी20 टीम में बदलाव किए थे. रोहित शर्मा का नया कप्तान और राहुल द्रविड़ नए हेड कोच बने थे. भारत ने इसके बाद आक्रामक रवैये के साथ टी20 क्रिकेट खेली. द्विपक्षीय सीरीज में तो इस सोच का टीम इंडिया को फायदा मिला. लेकिन, एशिया कप और फिर टी20 विश्व कप में इस सोच का फायदा टीम को नहीं मिला.

बीसीसीआई को इंग्लैंड से प्रेरणा लेनी चाहिए: वॉन

वॉन ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, इंग्लैंड को इसलिए विश्व कप जीतना चाहिए क्योंकि उनके पास सबसे अच्छी टीम है. लेकिन, हम अक्सर देखते हैं कि सर्वश्रेष्ठ टीमें अपने प्रदर्शन पर खरी नहीं उतरती हैं. 2019 विश्व कप फाइनल में, इंग्लैंड जीती थी और इस बार भी इंग्लिश टीम उसी प्रदर्शन को दोहराने में सफल रही. लेकिन वे उस किस्मत के लायक हैं. क्योंकि वो लंबे वक्त तक एक सोच और शैली के साथ क्रिकेट खेलते रहे. फिर च़ाहें नतीजे जो आए हों. इंग्लैंड कभी घबराया नहीं. 2019 में वे पाकिस्तान और श्रीलंका से टूर्नामेंट की शुरुआत में गेम हार गए थे. यहां वे आयरलैंड से हार गए. दोनों ही बार इंग्लैंड शुरुआत में ही बाहर हो सकता था. लेकिन इंग्लैंड के पास ऐसी मानसिकता है कि उन्हें पता है कि जब सबसे ज्यादा जरूरत है तो कैसे मैच जीतना है.

अब हर टीम इंग्लैंड के नक्शेकदम पर चलेगी

उन्होंने अपने कॉलम में आगे लिखा, इंग्लैंड की मौजूदा व्हाइट बॉल क्रिकेटर असाधारण हैं. अब इंग्लैंड ऐसी टीम बन चुकी है, जिसका पूरी दुनिया अनुसरण करेगी. इंग्लैंड कैसे यह सब कर रहा है? वो क्या करते हैं? यह सब जानना चाहेंगे. अगर मैं भारतीय क्रिकेट चला रहा होता तो मैं अपने सम्मान का रुतबे को एक तरफ रखकर इंग्लैंड से प्रेरणा लेने की कोशिश करता. यह पहली बार नहीं है जब वॉन ने भारतीय क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीते गुरुवार को टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल हारने के बाद वॉन ने भारतीय टीम की काफी आलोचना की थी. उन्होंने टीम इंडिया को ‘ व्हाइट बॉल इतिहास में सबसे कमतर प्रदर्शन करने वाली टीम कहा था.

Leave a Reply

Required fields are marked *