नई दिल्ली: इनफिनिक्स भारत में अपने नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 20 सीरीज़ को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए टीज़र जारी करके इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि इस सीरीज़ को हाल ही में ग्लोबली पेश किया गया है, और अब इसे जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. सबसे पहले बता दें कि इस सीरीज़ में इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले, इनफिनिक्स हॉट 20i, इनफिनिक्स हॉट 20, इनफिनिक्स हॉट 20S और इनफिनिक्स हॉट 20 5G शामिल है.
हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि सीरीज़ के इन सभी मॉडल को भारत में भी पेश किया जाएगा या नहीं. कंपनी ने अपने पोस्ट में Shuddh5G का इस्तेमाल किया है, जिससे हिंट मिलता है कि भारत में इनफिनिक्स हॉट 20 5जी को लॉन्च किया जाएगा.
सपेसिफिकेशंस की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 20 5G में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD पैनल मिलता है, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है. ये फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है.
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी कंपनी के अपने XOS 10.6 बेस्ड एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी जाती है.
पावर के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W के चार्जिंद के साथ आती है. ये फोन 5W की रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है.
फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में डेप्थ सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 मेन सेंसर मिलेगा. फोन में आई ट्रैकिंग, पोर्टेट मोड, शॉर्ट वीडियो मोड और सुपर नाइट शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल SIM, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, NFC और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.