ऊंचाई ने वीकेंड पर दिखाया कमाल, तीन दिनों में कमाए 10.50 करोड़

ऊंचाई ने वीकेंड पर दिखाया कमाल, तीन दिनों में कमाए 10.50 करोड़

सूरज बड़जात्या की मल्टी-स्टारर फिल्म ऊंचाई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने अपना पहला वीकेंड करीब 10.50 करोड़ की कमाई के साथ खत्म किया है। फिल्म ने रविवार को करीब 5 करोड़ का बिजनेस किया है। लिमिटेड स्क्रीन्स में रिलीज होने के बावजूद फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। करीब 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में ही अपने बजट का एक तिहाई हिस्सा निकाल लिया है। फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, इसलिए फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी और बढ़ने की उम्मीद है।

तीन दिनों में 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया

ऊंचाई ने रिलीज के पहले दिन 1.81 करोड़ और दूसरे दिन 100% बढ़ोतरी के साथ 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब तीसरे दिन भी फिल्म ने 35 से 40% उछाल के साथ करीब 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने कुल 10.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की तारीफ क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों कर रहे हैं। जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है।

लिमिटेड स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई है फिल्म

कलेक्शन को देखते हुए फिल्म की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि इसे पूरे देश में 483 स्क्रीन्स के साथ ही रिलीज किया गया है। इसलिए इतनी कम स्क्रीन्स में रिलीज के बावजू़द फिल्म का कलेक्शन कमाल का है। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इसकी वजह बताते हुए दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि वो अभी फिलहाल इसको लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज कर रहे हैं लेकिन अगर फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी तो स्क्रीन्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

डायरेक्शन की भूमिका में वापस आए सूरज बड़जात्या

सूरज बड़जात्या मल्टी-स्टारर फिल्म ऊंचाई के साथ डायरेक्शन की भूमिका में वापस आ गए हैं। फिल्म 11 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डोन्जोंग्पा की दोस्ती दिखाई गई है। फिल्म में नीना गुप्ता और सारिका भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है, इनमें से एक की मौत के बाद बचे तीन दोस्त एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की प्लानिंग करते हैं। अब इस चढ़ाई के पीछे की वजह क्या होती है, फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है।


 wjcpl1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *